*अंजड़: धनोरा क्षेत्र में लो वाल्टेज की समस्या से किसान परेशान, जानकारी देने पर भी नहीं हुई सुनवाई*
*मुख्यमंत्री की किसानों को लेकर हमदर्दी पर उल्टा दर्द दे रहा अंजड़ विध्युत विभाग लापरवाही के चलते कई किसानों की फसलों को नुकसान*
*बड़वानी:-(धनोरा):-संजय यादव 9926010420*
धनोरा ग्राम के नागरिकों द्वारा पिछले 15 दिन पहले बिजली की समस्या को लेकर मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विध्युत विभाग अंजड़ को एक लिखित आवेदन दिया गया था जिसमे धनोरा के किसानों ने कृषि भूमि में विध्युत प्रदाय हेतु स्थापित डीपी पर लोड ज्यादा होने से लगातार फाल्ट होने व वोल्टेज कम होने की वजह से किसानों के खेतों में लगी मोटरे (पम्प) बार बार जल रहे है जिससे फसलों को समय समय पर पानी नही मिलने की वजह से फसले असमय ही खराब होने लगी है। वन्ही बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 20 दिनों से समस्या जस की तस बनी हुई है। हम बता दे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक तरफ तो किसान को महान बनाने की हाँकते रहते है लेकिन इनके ही कर्मचारी इनकी योजनवो व आदेशो की धज्जियां उड़ाते देखे जा सकते है जो कि मुख्यमंत्री के किसानों के लिए किए जा रहे दावे खोकले नजर आ रहे है। ग्राम धनोरा के वरिष्ठ किसान बाबूलाल पिता शोभाराम यादव, नानूराम भीमाजी ने अपनी समस्याओं को बताते हुए कहा कि हम बड़वानी जिले के ग्राम धनोरा अंजड़ बसाहट निवासी किसान है हमारे खेतो में विद्युत प्रदाय हेतु कालू मन्जी के खेत ग्राम धनोरा में 100 केवीए (KVA) की डीपी स्थापित की गई है। इस डीपी को सालो हो गए अब यह पुरानी हो चुकी है वन्ही इसकी केबल भी कमजोर है साथ ही इस पर समता से अधिक कनेक्शन होने की वजह से हम प्रार्थीगण किसानों को कम वोल्टेज प्राप्त हो रहे है। जिसके कारण कृषि भूमि पर सिंचाई करने के दौरान कम वोल्टेज आने से विद्युत चलित मोटरों को कम वोल्टेज मिलते है जिससे कि बार बार पानी की मोटरे जल रही है तो कभी कभी वोल्टेज कम होने से मोटरे पानी भी नही खींच पा रही है। जिसकी वजह से हम किसान समय पर अपनी फसलों को पानी तक नही दे पा रहे है वजह हमे हमारी फसलों से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इसके पहले भी हम विद्युत विभाग अंजड़ के आला अधिकारियों को इस समस्या से मौखिक तोर पर अवगत करा चुके है लेकिन समस्या आज तक जस की तस बनी हुई है। विध्युत विभाग की लापरवाही की वजह से ये समस्या पिछले महीने डेढ़ महीने से और ज्यादा बढ़ गई है। जिससे कि अब हम कई किसानों को अत्यधिक समस्या आ रही है।
विध्युत विभाग से हमारी मांग है कि उक्त डीपी को रिपेयर कर इस पर से नवीन कनेक्शन हटा कर लोड कम किया जाए व अन्य नए कनेक्शनो के लिए एक ओर नई डीपी लगाई जाए जिससे कि इस समस्या से स्थायी तौर पर निजाद मिल सके और हम किसान आए दिन होने वाले मोटरों के जलने के नुकसान व बिना सिंचाई के खराब होती फसलों के नुकसान से बच सके और बिना बाधा के समय पर फसल को सिंचित कर सके इसी मांग को लेकर अब हमने मौखिक नही लिखित आवेदन (ज्ञापन) अंजड़ विध्युत विभाग को दिया है।जिसमे किसान भाई नानूराम पिता भीमाजी यादव, बाबूलाल पिता शोभाराम यादव,राकेश पिता भोलिया, देवेन्द्र सगोरे, आशाराम पिता विट्ठलजी, कालूराम चौहान,मनोज पिता घमाजी के साथ कईं किसान उपस्थित थे।