*उत्कृष्ट दर्जे के दिव्यांग सहयोगी उपकरणों का निर्माण कर रहा है आशाग्राम – कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा*
*बड़वानी:-जितेन्द्र भावसार*
80 के दशक में जनजाति बाहुल्य जिला बड़वानी जैसे स्थान पर दिव्यांगजन हितार्थ कृत्रिम अंग उपकरण निर्माण इकाई की स्थापना करना, निश्चित ही मानव सेवा माधव सेवा का कार्य है। जिसे तीन दशक पूर्व की परिस्थितियों में संचालित कर उसे प्रदेश भर के दिव्यांग जनों को मोबाइल इकाई के माध्यम से ऑन द स्पॉट कैलिपर्स बना कर देना किसी साधना से कम नहीं है।
यह बात कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने आशाग्राम ट्रस्ट द्वारा संचालित कृत्रिम अंग उपकरण निर्माण इकाई में निर्मित दिव्यांग सहयोगी उपकरणों के अवलोकन के दौरान कही। उन्हें कमर दर्द से पीड़ित व्यक्तियों के लिए बनाए गए उत्कृष्ट दर्जे के लंबर बेल्ट को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा जिले में हो रहे उम्दा कार्य को सराहा। उन्होंने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर संसाधन उपलब्ध करवा कर दिव्यांग जनों के लिए सुगमता से सहयोगी उपकरण निर्मित करने के लिए आश्वस्त किया। साथ ही दिव्यांग जनों को बाधारहित वातावरण प्रदान करने में नवाचारी अविष्कार करने के लिए भी केंद्र के विशेषज्ञ श्री मणिराम नायडू को प्रोत्साहित किया।
इस दौरान एसडीएम श्री घनश्याम धनगर, उद्यानिकी के सहायक संचालक श्री विजय सिंह सहित ट्रस्ट के कार्यकर्ता डीडीआरसी के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।