*पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी श्रीमती अनिता सिंगारे पहुंचे अस्पताल, मंत्री ने परोसा जरूरतमंदों को भोजन*
*बड़वानी:-जितेन्द्र भावसार*
कोरोना महामारी के मद्देनजर लागू कोरोना कफ्र्यू के दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के सदस्य विगत 11 दिनों से जिला चिकित्सालय पहुंचकर जरूरतमंदों एवं निराश्रितों को भोजन वितरित कर रहे है। उनके इस प्रयास को संबल देने के लिए बुधवार को प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल भी जिला चिकित्सालय पहुंचे एवं सदस्यों के साथ जरूरतमंदों को भोजन परोसा साथ ही उन्होने भोजन वितरण हेतु सहयोग राशि भी प्रदान की।
इस दौरान पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के सदस्य जरूरतमंदों को भोजन का वितरण कर बहुत ही पुनित कार्य कर रहे है। हर मनुष्य का यही प्रयास रहना चाहिए कि कोई भी भूखा ना रहे। इस दौरान उन्होने सभी से आव्हान किया कि वे सोशल डिस्टेंस एवं मास्क के नियम का पालन करे। साथ ही अपनी बारी आने पर कोरेाना वैक्सीन जरूर लगवाये। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ अधिकारी श्रीमती अनिता सिंगारे जी राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री नीलिमा श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष सुश्री पिंकी गुप्ता, जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, तहसील अध्यक्ष भरत सोनी, महिला अध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अभिलाषा सोनी, जिला महामंत्री शैली सोलंकी, स्मिता अत्रे ,संतोष सोनी, अमीषा सोनी, रानी खान, मंगला शर्मा , अंजली, पूनम राव, रितेश राव, रजनी पंवार, भवनीत और भारतीय जनता पार्टी के नगर मण्डल अध्यक्ष कृष्णा गोले, भारतीय जनता पार्टी के नगर मण्डल उपाध्यक्ष राजा परिहार जी भी उपस्थित थे,उपस्थित थे।