अलीराजपुर के बालकृष्ण बोले संकट में साथ देने के लिए धन्यवाद बड़वानी स्वास्थ विभग व कलेक्टर साहब
जितेंद्र भावसार
बड़वानी:-बड़वानी जिला प्रारंभ से ही आसपास के जिलों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र रहा है। वही स्थिति कोरोना त्रासदी के दौरान भी देखने को मिली जब बड़वानी जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर अपने जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों का भी अतिरिक्त भार देखने को मिला । हमेशा की तरह बड़वानी ने भी अपना दायित्व निभाते हुए अन्य जिलों के लोगों को भी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई।
ऐसे ही स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ लेने वाले अलीराजपुर निवासी श्री बालकृष्ण राठौड़ जो 12 दिनों से आशा ग्राम कोविड केयर सेंटर बड़वानी में अपना उपचार कराकर स्वस्थ होकर पुनः घर लौट रहे हैं। जब उनसे केंद्र के डॉ सुल्तान शेख, श्री मनीष पाटीदार एवं रामकृष्ण विनायक ने पूछा की अब वह कैसा महसूस कर रहे हैं। तब बालकृष्ण ने कहा ‘‘फीलिंग वेल और आल इज वेल‘‘ धन्यवाद बड़वानी और आशा ग्राम जिन्होंने मुझे यहां समय पर उपचार सेवाएं प्रदान कर पुनः स्वस्थ्य कर दिया। 108 एम्बुलेंस से घर लौट रहे श्री राठौड़ ने इस सुविधा के लिए जिला प्रशासन का भी शुक्रिया अदा किया। और उम्मीद जताई कि बड़वानी जिले के इस प्रयास से बड़वानी जिला तो कोरोना मुक्त होगा ही साथ ही साथ आस-पास के जिले भी बड़वानी के इस सहयोग से कोरोना मुक्त हो सकेंगे।