*इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही शास.महाविद्यालय अंजड़ के प्राचार्य को रिश्वतखोरी में रंगेहाथ पकड़ा*
*मंत्रीजी ऐसे कई जिलों में रिश्वतखोर प्राचार्य चन्द अधिकारियों की सह में पसार रहे है अपने पांव औचक निरीक्षण क्यो नही….?*
*नए सहायक प्राध्यापकों को छुट्टी, वेतन न निकालने व सीआर बिगाड़ने की……… एठ रहे है पैसा*
*बड़वानी:-बाबा यादव*
शासकीय महाविद्यालय अंजड़ के प्राचार्य को ₹5000 की रिश्वत लेते इंदौर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार,प्रोफेसर की शिकायत पर की कार्यवाही
यँहा बता दे कि निमाड़ क्षेत्र के बड़वानी,जिले के अंजड़ तहसील के महाविद्यालय के प्राचार्य व बाबू को प्रोफेसर की शिकायत पर आज लोकायुक्त इंदौर की टीम ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार किया है। उक्त मामले में लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय महाविद्यालय अंजड़ में पदस्थ डॉ सुरेश काग के द्वारा लोकायुक्त में शिकायत की गई थी कि कॉलेज के प्राचार्य सुनील मोरे के द्वारा जनभागीदारी समिति से कॉलेज परिसर के गार्डन में पौधे लगाए गए थे जिसके बिलिंग पास करने के एवज में 5 हजार रु की रिश्वत की मांग की जा रही है शिकायत पर रिकॉर्डिंग करवाई गई शिकायत सही पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर ट्रैप दल का गठन किया गया आज प्रोफेसर से प्राचार्य डॉ सुनील मोरे और बाबू दिनेश बडोले को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है साथ ही आरोपियों पर भ्रष्टाचार अधिनियम धारा 7 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
सुरेश काग (शिकायतकर्ता प्रोफेसर)
प्रवीण सिंह बघेल(डीएसपी लोकायुक्त)
इनकी बाइट हमारे युट्युब वीडियो चेनल की लिंक पर देख सकते है