डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
दिनांक 5 अक्टूबर 2020
थाना हीरा नगर के सुखलिया क्षेत्र में हुई हत्या एवं हत्या के प्रयास की घटना घटित करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार।
आरोपियों को संरक्षण देने व छुपने में सहायता देने वाले 4 व्यक्तियों को भी पुलिस ने बनाया आरोपी। 01 आरोपी को किया गिरफ्तार।
घटना करने वाले आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू भी हुए बरामद।
हीरा नगर थाना प्रभारी श्री राजीव भदौरिया ने बताया कि गांधी जयंती की रात में सुखलिया के डीएम सेक्टर में गाड़ी निकालने की बात पर से कार सवार दो युवकों आशुतोष परमार एवं योगेश नरवरिया पर चाकूओं से हमला कर आशुतोष की हत्या करने एवं योगेश को गंभीर चोटे पहुंचा कर मौके से फरार हो जाने वाले दोनों आरोपियों
1- रोहित पिता माणिकराव गिरगुने उम्र 30 वर्ष एवं
2- राहुल पिता माणिकराव गिरगुने उम्र 27 वर्ष, दोनों नि. सीएल 189 सुखलिया इंदौर
को थाना हीरानगर पुलिस द्वारा कल देर रात 02 बजे राऊ के पास स्थित सिलिकॉन सिटी से गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त दोनों आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। आरोपियों से हुई पूछताछ के आधार पर,घटना के बाद उक्त आरोपियों को फरार होने में सहायता करने, संरक्षण देने तथा उन्हें छुपने में मदद देने के आरोप में पुलिस ने 04 अन्य व्यक्तियों चुन्नी उर्फ सुरेंद्र ओहल निवासी पिंक सिटी, विक्की यादव एवं कुणाल जाधव दोनों नि. शबरी नगर तथा तरुण काका नि स्कीम 78 इंदौर को भी धारा 212 भादवि के तहत आरोपी बनाया है व इनमें से चुन्नी उर्फ सुरेंद्र ओहल पिता परसराम ओहल उम्र 40 वर्ष नि 407 पिंक सिटी इंदौर को गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना हीरानगर के उनिबी जगदीश मालवीय, प्र आर. धीरज शर्मा,आर. ओम प्रकाश, शिवा, महेंद्र सिंह, जितेंद्र गोयल, मनोज पटेल, विनोद पटेल, सुनील बाजपेई, इमरत यादव,रवि पाल,मुकेश जादौन, की महत्वपूर्ण भूमिका रही खुशबू परमार, उनि सुमन तिवारी,आर.विजय गौर तथा आर.अर्पित सिंह की प्रमुख भूमिका रही है।