*कैबिनेट मंत्री ने किया महिला थाने का शुभारंभ*
*बड़वानी:-जितेंद्र भावसार*
प्रदेश के कैबिनेट एवं बड़वानी जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने गुरूवार को जिला मुख्यालय के पुलिस कन्ट्रोल रूम में स्थापित महिला थाने का शुभारंभ किया । इस दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि जिला मुख्यालय पर पृथक से महिला थाना प्रारंभ हो जाने से महिलाओं को अपने साथ घटित होने वाली घटनाओं के विरूद्ध रिपोर्ट लिखाना सहज हो जायेगा। वे महिला पुलिस अधिकारियों को बिना किसी संकोच के अपने साथ घटित घटना का उल्लेख करते हुये अब किसी भी समय अपनी रिपोर्ट लिखा सकेंगे ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने बताया कि इस महिला थाने में उपनिरीक्षक सुश्री जानी चारल मोबाइल नम्बर 7049135168 को तैनात किया गया है। थाने में आकर या उनके मोबाइल नम्बर पर अब कोई भी महिला कभी भी अपने साथ घटित हुई घटना को बताकर रिपोर्ट दर्ज करा सकती है। उन्होने बताया कि इसी प्रकार महिला थाने पर निरीक्षक करणसिंह रावत मोबाइल नम्बर 8889527314 को भी पदस्थ किया गया है। इनसे भी प्रत्यक्ष या उनके मोबाइल नम्बर पर कोई भी महिला अपने साथ घटित घटना की जानकारी देकर मदद प्राप्त कर सकती है।