कैबिनेट मंत्री व कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय एवं रोटी केन्द्र पहुंचकर वितरित किया खाना एवं फल
जितेंद्र भावसार
बड़वानी:-प्रदेश के कैबिनेट एवं जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर भर्ती रोगियों एवं उनके अटेण्डरों को निःशुल्क फलों का वितरण किया। वही उन्होने दीनदयाल रसोई केन्द्र भी पहुंचकर स्वयं की तरफ से बनवाये गये, भोजन को गरीब, निसहाय लोगों को निःशुल्क वितरित किया। इसी प्रकार उन्होने नगर की गरीब बस्तियों में भी जाकर फल एवं भोजन का वितरण किया है। मीडिया को बताया 3 विशेषज्ञ चिकित्सक हुए है जिले में पदस्थ कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि विशेष प्रयासों से जिले में 3 विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना की गई है। इसके कारण अब जिले में ओर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होने बताया कि डाॅ. संदीप पंवार, रेडियोलाजिस्ट, डाॅ. सौरभ महाजन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डाॅ. यशवंत इंगला, एमडी पैथालाजी को जिला चिकित्सालय में नियुक्त किया गया है। जिसके कारण पैथालाजी, नेत्र विभाग एवं एक्स-रे विभाग से संबंधित रोगियों को विशेष लाभ मिलेगा।
*माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी* के कार्यकाल के सातवां वर्ष पूर्ण होने पर आज *माननीय मंत्री जी प्रेम सिंह जी पटेल* द्वारा हॉस्पिटल में फल वितरण वार्डों में सेनीटाइजर मास्क का वितरण किया इसमें नगर मंडल अध्यक्ष कृष्णा गोले .राजा परिहार दीपक सेंगर .सचिन जी पुरोहित .श्रीमती जया शर्मा .आशा डावर .मुनीरा जी .श्रीमती एडवोकेट अभिलाषा जी सोनी, भगवती प्रसाद सोनी, (भरत) आदर्श श्रीवास्तव. लालू वास्कले. धन सिंह जी , दिनेश मेहरा, बंटी वसुनिया आदि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य उपस्थित थे,