*दोस्त को फोन लगाया कहा- मरने जा रहा हूं और बाइक सहित पहाड़ी से लगा दी छलांग मोत*
*इंदौर:-आज जाम गेट महू के पास लोग तब अचंभित रह गए जब एक बाइक सवार नोजवान ने फिल्मी स्टाइल में बाइक सहित पहाड़ से छलांग लगा दी बताया जा रहा है कि आज शाम एक एमबीए के छात्र ने दोस्त को फोन कर कहा-मरने जा रहा हूं और बाइक सहित जाम गेट की ऊंची पहाड़ी से छलांग लगाकर कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली बताया जा रहा है कि मृतक युवक प्रिंस जैन नामक इंदौर से दूर पर्यटन स्थल जाम गेट की गहरी खाई में कूदा जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। शहर के करीब जाम गेट के पास स्थित गहरी खाई में एक युवक ने बाइक सहित छलांग लगाकर आपानी जीवनलीला समाप्त कर ली। मामले में बताया जा रहा है कि इंदौर निवासी मृतक युवक एमबीए का छात्र था और आत्महत्या से पहले उसने अपने दोस्त को फोन कर मरने की बात बताई थी। छात्र जब तक पुलिस को सूचना देता उससे पहले ही युवक ने मौत को गले लगा लिया।
बड़गोंदा पुलिस थाना के प्रभारी अजीत सिंह बेस के अनुसार मृतक युवक का नाम प्रिंस जैन (22) निवासी राजेन्द्र नगर इंदौर है। बुधवार दोपहर प्रिंस अपने घर से घूमने जाने का कहकर निकला था और बाइक से जाम गेट पहुंचा। यहां उसने अपने दोस्त को फोन कर बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। इस पर उसके दोस्त ने उसे समझाया और ऐसा कदम नहीं उठाने को कहा। हालांकि युवक प्रिंस ने अपने दोस्त की बात नहीं सुनी और बाइक सहित खाई में छलांग लगा दी। 500 फीट गहरी खाई में गिरने से प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से मृतक युवक का शव बाहर निकाला गया।