*कलेक्टर ने अंकुर अभियान के तहत किया पौधरोपण*
*केंद्रीय विद्यालय में मैनजमेंट कमेटी की बैठक का भी हुआ आयोजिन*
*श्योपुर:-बाबा यादव*
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा आज अंकुर अभियान के तहत केन्द्रीय विद्यालय श्योपुर के परिसर में पौधरोपण किया गया। साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता की गई। इस अवसर पर उन्होने विद्यालय में कम्प्युटर लैब का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री कर्ण सिंह सहित स्कूली छात्र एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने केन्द्रीय विद्यालय परिसर में अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण किया। इस अवसर पर विद्यालयीन स्टॉफ द्वारा भी पौधे लगाये गये। विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा की गई, केन्द्रीय बोर्ड की परीक्षाएं आगामी 26 अपै्रल 2022 से शुरू होगी। इस दौरान विद्यालय में पदस्थ स्टॉफ एवं अध्ययन अध्यापन कार्य के बारें में जानकारी प्राप्त की गई। प्राचार्य श्री कर्ण सिंह ने अवगत कराया कि वर्तमान में पर्याप्त संख्या में स्टॉफ की पदस्थापना हो चुकी है। विद्यालय का नियमित संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में 700 बच्चें स्कूल में अध्ययनरत है। विद्यालय में नवीन प्रवेश प्रक्रिया भी जारी है। छात्रो के नवीन प्रवेश की सूची 21 मार्च के बाद फाईनल की जायेगी। बाढ एवं अतिवृष्टि के कारण परिसर की क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत का कार्य भी सीपीडब्ल्यूडी द्वारा शुरू करा दिया गया है।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री शिवम वर्मा द्वारा कम्प्युटर लैब का शुभारंभ किया गया तथा छात्र-छात्राओं से चर्चा कर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की गई।