*कलेक्टर शिवराज सिंह खुद निकले व्यापारियों व आमजन को नियम समझाने घूमे सड़को पर, देखा अनलाॅक की व्यवस्था को*
*दुकान पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होने पर लगवाया 5 सौ रूपये का जुर्माना*
*बड़वानी:-जितेंद्र भावसार*
कलेक्टर माननीय शिवराजसिंह वर्मा बुधवार को खुद बड़वानी नगर के विभिन्न मार्गो पर पैदल चलकर अनलाॅक के प्रावधानों के पालन की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने दुकानदारों द्वारा सम-विषम संख्या अनुसार दुकान खोलने के नियम का पालन पूरी ईमानदारी से करने पर दुकानदारो का आभार व्यक्त किया, वहीं कुछ दुकानो पर सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन नहीं होने पर दोषी दुकानदारों पर 5-5 सौ रूपये का जुर्माना भी लगवाया। साथ ही दुकानदारों को पुनः चेताया कि अनलाॅक के प्रावधानों का एक बार से अधिक उल्लंघन होने पर दोषी दुकानदारों की दुकानो को अगामी 15 दिनो के लिये बंद करवा दिया जायेगा। इसलिये दुकानदार अनलाॅक के नियमो का पालन पूरी ईमानदारी से करना एवं खरीददारों से करवाना सुनिश्चित करें ।
उचित मूल्य दुकान का किया निरीक्षण कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने बुधवार को ही वार्ड क्रमांक 5 में संचालित उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने सेल्समेन सलूजा से चर्चाकर गरीबों को मिल रहे निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की जानकारी प्राप्त कर संधारित रजिस्टर का भी निरीक्षण किया । वहीं मौके पर उपस्थित हितग्राहियों से भी चर्चाकर जाना कि उन्हें योजना अनुसार खाद्यान्न मिल रहा है या नहीं । जिस पर हितग्राहियों ने योजना का लाभ नियमित रूप से मिलने की जानकारी दी।
*कलेक्टर वर्मा ने किया बैंक आॅफ बड़ौदा का आकस्मिक निरीक्षण*
कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने बुधवार को जैन मंदिर चैराह पर स्थित बैंक आफ बड़ौदा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने शाखा प्रबंधक को हिदायत दी कि शाखा के अंदर एवं बाहर सोशल डिस्टेंस का पालन करवाना उनकी जिम्मेदारी है। अतः वे शाखा के हाल में एवं शाखा के बाहर अविलम्ब पेंट से गोले बनवाये, जिससे बैंक में आने वाले कस्टमर सहजता से सोशल डिस्टेंस का पालन करें ।