*कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने किया दीपों का अवलोकन, बोले-आप ’बड़वानी ब्रांड’ बनाकर अर्जित कर सकते हैं धन और सम्मान*
*उक्त प्रतिभा पर पीजी कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. एनएल गुप्ता, शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. पी गौतम भी उपस्थित थे जिन्होंने सरहाना की*
*बड़वानी:-जितेन्द्र भावसार/बाबा*
आपके द्वारा बहुत सुंदर दीप सज्जा की गई है। ऐसे दीपों की मांग बड़े पैमाने पर है। आप अधिक संख्या में दीपक तैयार कीजिए और ‘बड़वानी ब्रांड’ के रूप में इसकी ब्रांडिंग कीजिए। आपको इन सुसज्जित दीपों के लिए पूरे भारत में मार्केट मिल सकता है। उद्यमी के रूप में आप बड़ा सोचिये। उद्यमिता के माध्यम से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेष और आत्मनिर्भर भारत बन सकेगा। आप भी इसमें योगदान दीजिए। ये बातें कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा संचालित की जा रही दीप सज्जा प्रषिक्षण कार्यषाला में तैयार किये गये दीपों का अवलोकन करते हुए कहीं।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला तथा सीइओ जिला पंचायत आईएएस ऋतुराज सिंह ने भी दीपकों की कलात्मकता की प्रषंसा की तथा कॅरियर सेल की टीम के कार्यकर्ताओं प्रीति गुलवानिया, कोमल सोनगड़े, वर्षा मालवीया, राहुल मालवीया, दीक्षा चैहान, अंकित काग, राहुल वर्मा, राहुल भंडोले, किरण वर्मा, जितेंद्र चैहान, राहुल सेन, आवेष खान, दीवान भुगवाड़े की प्रषंसा की तथा उन्हें स्वरोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. एनएल गुप्ता, शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. पी गौतम और ट्रेनिंग तथा प्लेसमेंट आॅफिसर डाॅ. मधुसूदन चैबे उपस्थित थे।
कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया और राहुल मालवीया ने कहा कि कलेक्टर सर, एसपी सर, सीईओ सर जैसे जिले के उच्च प्रषासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से सराहना मिलने पर हम सभी बहुत उत्साहित हुए और हमें प्रोत्साहन मिला। डाॅ. चैबे ने कहा कि यह सराहना हमारे लिए प्रेरणा पूंज है। हम और नये विचारों के साथ उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे।