*कलेक्टर ने ली फिजीक्स की क्लास, कन्जरवेशन ऑफ लिनीयर मॉमेन्टम की कराई गणना*
*कलेक्टर की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित*
*श्योपुर:-संजय यादव*
केन्द्रीय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में भाग लेने पहुचंे कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा विद्यालय भ्रमण के दौरान क्लास 9 वी में चल रही फिजीक्स की क्लास में बच्चों को कन्जरवेशन ऑफ लिनीयर मॉमेन्टम का पाठ पढाते हुए इसकी गणना के बारे में बताया तथा गणनाओ को हल करने के महत्वपूर्ण टिप्स दिये। इसके पूर्व क्लास के छात्र विनायक शर्मा द्वारा भी इससे संबंधित एक गणना हल की गई। इसके पहले कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में प्राचार्य श्री कर्ण सिंह, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल अन्य सदस्यगण प्रोफेसर डॉ विपिन बिहारी शर्मा, प्रोफेसर डॉ रमेश भारद्वाज, प्रोफेसर श्री खेमराज आर्य, सहरिया संग्राहलय के केयर टेकर श्री आदित्य चौहान, एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री एसडी करोरिया, कम्प्युटर टीचर श्री सचिन पटेल, नवोदय विद्यालय के शिक्षक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा, अभिभावक श्री हरिमोहन जाटव एवं श्रीमती सुमन भास्कर आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने बैठक में निर्देश दिये सप्ताह में एक दिन कैरियर काउंसलिंग डे निर्धारित कर बच्चों की काउंसलिंग की जावे। जिसमें अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को आमंत्रित किया जा सकता है। नवोदय विद्यालय के कांउसलरो की भी मदद ली जा सकती है। काउसलिंग में बच्चों के अभिभावकों को भी शामिल किया जाये। बच्चे की स्कील एवं एटीट्यूड जानकार उसे कैरियर चुनने की सलाह दें। उन्होने जोर देकर कहा कि बच्चो की काउंसलिंग मोटिवेशनल होना चाहिए ना कि हतोत्साहित करने वाली। किसी भी बच्चे को लिमिट ना करें। केवल मोटिवेशनल काउंसलिंग की जावे। जिससे इंटर के बाद उन्हे कैरियर चुनने में आसानी रहें। उन्होने कहा कि व्यक्त्वि विकास पर भी फोकस किया जावे।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा 10वी एवं 12वी के लिए अतिरिक्त क्लास लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण काफी दिनो तक बच्चे स्कूल से दूर रहे है। इसलिए बेहतर अध्ययन और उनकी कठिनाईयों के निवारण हेतु अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाई जावे। इसके अलावा बच्चों को आईटीआई के माध्यम से वोकेशनल टेªेनिंग से जोडा जावे। आत्मनिर्भर भारत बनाने की मंशा के अनुरूप बच्चों को आईटीआई की विभिन्न टेªडों में व्यवसायिक प्रशिक्षण दिये जा सकते है। उन्होने कहा कि बच्चों को जेईई एवं नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कराई जावे। जो छात्र इंजीनियरिंग एवं मेडीकल के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते है उनको तैयारी में मदद की जावे। इस दौरान प्राचार्य श्री कर्ण सिंह ने अवगत कराया कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन का आईआईटी बाम्बे एवं आईआईटी गांधीनगर से समन्वय है। उनके द्वारा बच्चों को जेईई एवं नीट से संबंधित लिंक उपलब्ध कराई जाती है। कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिये कि स्थानीय स्तर पर लिंक के माध्यम से पूछे गये सवालों को हल करने में आने वाली कठिनाईयों को विद्यालयीन शिक्षको के माध्यम से हल करने की व्यवस्था की जावे। उन्होने स्मार्ट क्लास बनाने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए नियमानुसार अतिथि शिक्षकों को नियुक्त किया जा सकता है।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में केन्द्रीय विद्यालय संगठन को स्कूल में सीट बढाने, कॉमर्स संकाय बढाये जाने, विद्यालय में रिक्त पदों पर शिक्षकों की प्रतिपूर्ति करने, विद्यालय परिसर में प्राचार्य सहित स्टॉफ के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने, बारिश के कारण क्षतिग्रस्त बाउन्ड्रीवॉल की मरम्मत हेतु 69 लाख रूपये का स्टीमेंट स्वीकृत करने, केन्द्रीय विद्यालय श्योपुर को हार्ड स्टेशन के रूप में चिन्हित करने के प्रस्ताव भेजे जाने का निर्णय लिया गया।
प्राचार्य श्री कर्ण सिंह ने अवगत कराया कि हार्ड स्टेशन के रूप में चिन्हित होने पर विद्यालय में संपूर्ण स्टॉफ की पदस्थापना संभव है, चूकि हार्ड स्टेशन पर कार्य करने वाले शिक्षकों को अगले तबादले में अपने मनमाफिक स्थान पर जाने की पात्रता हासिल होती है। प्राचार्य ने जानकारी दी कि विद्यालय में 36 स्टॉफ के विरूद्ध 17 पद भरे हुए है तथा विद्यालय में 713 छात्र अध्ययरत है एवं 10वी एवं 12वी बोर्ड परीक्षाओ का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। वर्ष 2007 में स्थापित विद्यालय अपै्रल 2019 में बायपास स्थित नये भवन पर स्थानानतरित हुआ था तथा वर्तमान में प्रत्येक वर्ष स्कूल में 80 सीट की उपलब्धता है। बैठक के दौरान एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा आरटीई के तहत विद्यालय में दर्ज बच्चों के संबंध में जानकारी ली गई। जिस पर प्राचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि नियमानुसार आरटीई के तहत बच्चों को प्रवेश दिये गये है।
इसके पूर्व विद्यालय आगमन पर केन्द्रीय विद्यालय की स्काउट परेड टीम द्वारा कलेक्टर श्री शिवम वर्मा का गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओ दीपाशां एवं श्रेष्ठा द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। वही प्राचार्य की ओर से कलेक्टर श्री वर्मा एवं एसडीएम श्री सरल का ग्रीन वेलकम करते हुए पौधे भेंट किये गये। विद्यालय की बालिकाओं ने आगमन अवसर पर सुमधुर स्वागतगीत की प्रस्तुती के माध्यम से भी अतिथियों का स्वागत किया गया। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने इस दौरान विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए कोविड-19 के कारण बहुत दिनो तक स्कूल बंद रहने के बाद फिर से नयी शैक्षणिक शुरूआत के लिए शुभकामनाएं दी। बैठक के बाद कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा विद्यालय के क्लासरूम, कम्प्युटर कक्ष आदि का भ्रमण कर छात्र/छात्राओ से शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा की।