डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 18 मई, 2020
इंदौर में कोरोना वायरस को परास्त करने की एक और अच्छी खबर मिली जब केन्द्रीय जेल के 24 बंदी कोरोना से पूर्णत: स्वस्थ हुये और केन्द्रीय जेल वापस आ गये। इंदौर शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये केन्द्रीय जेल इंदौर में परिरूद्ध बँदियों की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। केन्द्रीय जेल इंदौर में प्रारंभिक स्तर पर वायरस के हल्के-फुल्के लक्षण पाये जाने के कारण संक्रमण के फैलाव को तत्काल रोकने के उद्देश्य से बंदियों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग कराकर ऐसे बंदियों को चिन्हित किया गया जिनमें संक्रमण के लक्षण थे। इन बंदियों में संक्रमण को रोकने के लिये एवं जेल में कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये लगभग 150 बंदियों को विभिन्न चरणों में क्वारंटाईन सेंटर,असरावद खुर्द, इंदौर भेजा गया था।
केन्द्रीय जेल इंदौर के अधीक्षक श्री राकेश कुमार भांगरे ने बताया कि जहां उनका नियमित एवं समुचित उपचार किया गया, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न चरणों में 77 बंदियों को स्वस्थ्य होने पर क्वारंटाईन सेंटर से जेल में पुन: लाया जा चुका है। उसी क्रम में आज 24 बंदी पूर्णतः स्वस्थ्य होने पर वापस जेल लाये गये । इस अवसर पर उपस्थित जेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य बंदियों ने संगीतमय वातावरण में तालियां बजाकर बंदियों का मनोबल बढ़ाया। कोरोना की जंग जीतने पर उपस्थित समस्त स्टाफ एवं बंदियों में एक अलग ही उमंग एवं उत्साह देखा गया। वर्तमान में क्वारंटाईन सेंटर में 50 बंदी शेष हैं, जिनमें से 04 बंदियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उनका नियमित एवं समुचित उपचार प्रदाय किया जा रहा है। उन्हें शीघ्र स्वस्थ्य होने पर जेल वापस लाया जायेगा।