डीएनयू टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट )
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह तक कुल संक्रमितों की संख्या 32,34,474 पहुंच चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक) 67,151 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 1059 लोगों की मौत हुई है. मृतकों की संख्या 24 घंटों में सर्वाधिक है. वहीं अब तक कुल मृतकों की संख्या 59,449 पहुंच गई है. बात करें इस वायरस को मात देकर ठीक होने वालों की तो आपको बता दें कि अब तक 2467758 लोग इस वायरस को हराकर ठीक हो चुके हैं, रिकवरी रेट बढ़कर 76.29 फीसदी हो गया है.