Breaking News
Home / Bureau / भले लॉक डाउन ख़त्म हो जाये पर जानिये अगले 6 महिने हमें कैसे रहना होगा

भले लॉक डाउन ख़त्म हो जाये पर जानिये अगले 6 महिने हमें कैसे रहना होगा

Spread the love

डीएनयु टाईम्स

अगले 6 महिने हमें कैसे रहना होगा

भले ही लाकडाउन समाप्त हो जाए मगर अब ये सावधानियां बरतना आवश्यक हैं।।

1. मास्क
2. हेंड सेनेटाइज
3. सामाजिक दूरी
4. अति आवश्यक होने पर ही बाहर जाएंगे।
5 रोजाना दो बार स्नान करें
6. कटिंग कराने सैलून न जाएं। सेव स्वयं करें या फिर नाई को घर बुलाया जाए। उसने मास्क पहना हो। उसके हाथ साफ करवाये। कंघी, कैंची, ब्लैड ,रूमाल आदि सब सामान हमारे होने चाहिए।
7. बेल्ट नहीं पहनो,अंगूठी ,कलाई घडी आदि न पहने। मोबाइल आपको समय बता ही देता है।
8. हाथ रूमाल का उपयोग नहीं करें। सेनेटाइजर और टिश्यू पेपर साथ रखें और जब जरूरी हो इस्तेमाल करें।
9. घर मे जूते पहनकर घर में प्रवेश न करें, उन्हें बाहर ही उतारें।
10. बाहर से घर आने पर बाहर ही हाथ और पैर धोकर ही घर में प्रवेश करें।
11. यदि आपको लगता है कि आप किसी संदिग्ध के संपर्क में आ गये हैं तो पूरा स्नान करें, भाप लें, गर्म काढ़ा पियें।

लाकडाउन हो या न हो अगले 6 से 12 महीने तक ये सावधानियां अति आवश्यक हैं।

About DNU TIMES

Check Also

बेमिसाल इंदौर ने बनाई मिसाल, रंगपंचमी की गैर में शामिल हुए 5 लाख से ज्यादा लोग, गैर के कुछ देर बाद ही नगर निगम ने चमकाई सड़कें

Spread the loveडीएनयु टाइम्स, इंदौर बेमिसाल इंदौर ने बनाई मिसाल, रंगपंचमी की गैर में शामिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *