*धूबड़ीबाई ने कलेक्टर एवं प्रायवेट चिकित्सा संस्थान से मिले सहयोग के लिये सभी का व्यक्त किया आभार*
*पेट में 18 किलोे की गठान का हुआ सफल आपरेशन प्रायवेट चिकित्सालय मनोरमा में निःशुल्क हुआ ऑपरेशन*
*बड़वानी :-जितेंद्र भावसार* तलवाड़ा बुजुर्ग की श्रीमती धूबड़ीबाई के पेट में 18 किलोे की गठान का सफल आपरेशन प्रायवेट चिकित्सालय मनोरमा में निःशुल्क हुआ है। मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर-बसर करने वाली श्रीमती धूबड़ीबाई ने घर लौटते समय इस परोपकारी सहयोग के लिये सभी का आभार व्यक्त किया है।
ग्राम तलवाड़बुजुर्ग की श्रीमती धूबड़ीबाई अकेले रहकर अपने बच्चो का लालन-पालन, खेतों में मेहनत-मजदूरी कर करती हैं । ऐसे में उसके पेट में बढ़ रही गठान उसके कार्य क्षमता को सतत प्रभावित कर रही थी। जिसके कारण वह चिन्तित रहती थी कि यदि उसे कुछ हो गया तो उसके बच्चो का क्या होगा । ऐसे ही एक दिन उसने ग्राम के प्रगतिशील कृषक श्री शेखरसिंह चैहान को अपनी समस्या बताई । जिस पर श्री चैहान महिला को लेकर कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के पास पहुंचे एवं महिला की समस्या बताई ।
इस पर कलेक्टर ने मनोरमा चिकित्सालय के संचालक श्री सुनील शर्मा से चर्चाकर महिला का आपरेशन निःशुल्क कराने की बात कही । इस पर मनोरमा चिकित्सालय के पदाधिकारियों ने महिला का सफल एवं निःशुल्क आपरेशन करने की सहमति दर्ज कराते हुये महिला के पेट में बढ़ रही 18 किलो की गठान का सफल आपरेशन कर महिला को इस समस्या से निजात दिलाई ।
बुधवार को मनोरमा चिकित्सालय से घर जाते समय श्रीमती धूबड़ीबाई को कलेक्टर एवं मनोरमा चिकित्सालय के पदाधिकारियों ने शाल, श्रीफल एवं दिपावली की मिठाई देकर एम्बूलेंस से निःशुल्क उसके घर तक पहुंचवाया ।