*डॉ अवधेश पुरी जी महाराज आंध्रप्रदेश में सम्मानित*
*विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने किया सम्मान,तीन दिवसीय यात्रा से उज्जैन वापसी*
*संजय बाबा यादव*
उज्जैन के क्रांतिकारी संत डॉ अवधेशपुरी जी महाराज तीन दिवसीय तेलंगाना एवं करनूल , आंध्रप्रदेश की यात्रा से वापस हुए । इस अवसर पर महाराजश्री को अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया । हैदराबाद में सरदार पटेल की प्रतिमा के समान स्थापित स्वामी रामानुजाचार्य जी महाराज की विराट प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी को देखकर उसकी प्रशंसा की ।
महाराज श्री द्वारा अनेक समाजिक एवं धार्मिक आयोजनों को संबोधित कर धार्मिक , सामाजिक , पर्यावरण संरक्षण एवं देशभक्ति से सम्बंधित विषयों पर अपनी ओजस्वी वाणी में प्रकाश डाला गया । लोगों को मानवजीवन में अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करातेहुए स्वयं के एवं देश के विकास के लिए प्रेरित किया तथा अनेक समाजसेवी संस्थाओं के कार्यों को देखकर उनकी प्रशंसा की ।
एक दिन में 160 ऑपरेशन का रिकॉर्ड बनाने वाले आंध्रप्रदेश के सुप्रसिद्ध डॉ चन्द्रशेखर रेड्डी के हॉस्पिटल एवं उनके बगीचे को देख कर उनकी प्रशंसा की तथा लोगों में संतों एवं भगवान राघवेन्द्र के प्रति आस्था , विश्वास एवं सामाजिक समरसता को देखकर आश्चर्य चकित होतेहुए उनकी प्रशंसा की
महाराजश्री ने मांगलिक आयोजनों में भी हिस्सा लिया तथा मङ्गल आशीर्वाद प्रदान किया ।