*शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर में आयोजित किए जा रहे गांधी जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले *_मध निषेध सप्ताह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता_* *अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी* *विषय पर आज महाविद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता किया गया*
*श्योपुर:-*
*शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर में आयोजित किए जा रहे गांधी जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले *मध निषेध* सप्ताह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता *अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी* विषय पर आज महाविद्यालय स्तर पर किया गया ।निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सहभागिता दर्ज कराई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फिजा बानो बी. ए. द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान कोमल परमार बी.ए. वर्ष एवं दीपमाला धुलिया प्राप्त किया । निबंध प्रतियोगिता में शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर ए. के. दोहरे उपस्थित हुए, जिन्होंने छात्राओं को महात्मा गांधी के जीवन से संबंधित प्रसंगों पर चर्चा की, उन्होंने कहा गांधी जी सत्य के पुजारी थे वह अहिंसा वादी थे। प्रतियोगिता का संचालन डॉ परवीन वर्मा के द्वारा किया गया । निर्णायक सदस्यों में डॉ योगेश गौतम सहायक प्राध्यापक, डॉ महेश कुशवाह सहायक प्राध्यापक, प्रो. राजाराम मुवेल सहायक प्राध्यापक एवं प्रो. भारती जमरा सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे।