*श्योपुर के दुर्गापुरी व कोटरा में आबकारी विभाग की दबिश 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 800 लीटर लहान किया नष्ट 50 हजार से ज्यादा की सामग्री*
*श्योपुर कलां:-*
आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश द्वारा आदेशित अनुसार श्योपुर जिले मे कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव,आबकारी उपायुक्त नरेश चौबे, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी राकेश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नेत्रत्व मे आबकारी उप निरीक्षक संजीव कुमार धुर्वे द्वारा जिले में अवैध मदिरा की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ,जिसके तहत् बुधवार को आबकारी वृत श्योपुर के दुर्गापुरी व कोटरा में दविश दी गई। अपनी कार्यवाही में आबकारी दल ने , 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की तथा 800 लीटर लहान नष्ट किया । म. प्र.आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (1) के तहत 3 प्रकरण कायम किये। प्रकरण में बरामद सामग्री की कुल कीमत लगभग 50250 रुपए है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश शर्मा के नेतृत्व में कई गई कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक संजीव कुमार धुर्वे , मुख्य आरक्षक कल्याण सिंह जादोंन, आरक्षक ,राजेन्द्र शर्मा, कोक सिंह रावत तथा होमगार्ड आरक्षक शामिल रहे।