Breaking News
Home / Uncategorized / 6 सालों से कलयुगी पिता कर रहा था नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म

6 सालों से कलयुगी पिता कर रहा था नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म

Spread the love

डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)

 

दिनांक 25 सितम्बर 2020

अपनी ही पुत्री से 06 साल से दुष्कर्म और अश्लील हरकतें करने वाला कलयुगी पिता थाना हीरा नगर में गिरफतार।
थाना प्रभारी हीरानगर श्री राजीव भदौरिया ने बताया कि
थाना हीरानगर क्षेत्र अंतर्गत स्कीम 113 में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है जिसमें एक 50 वर्षीय पिता अपनी ही पुत्री से पिछले 06 वर्ष से दुष्कर्म एवं अश्लील हरकतें कर रहा था। पीड़ित पुत्री के द्वारा शर्मसार कर देने वाली इस घटनाक्रम की रिपोर्ट आज थाना हीरा नगर पहुंचकर दर्ज कराई। पीड़िता के अनुसार वर्ष 2014 में जब वह 13 वर्ष की थी तब उसके पिता ने घर में अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया एवं बाद में भी उसके द्वारा ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया तथा इस दौरान मौका पाकर वह पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें भी करता रहा। पीड़िता को आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी जिससे भयभीत होकर वह घटना की जानकारी परिजनों को नहीं दे सकी।

किंतु अपने पिता की हरकतों से अत्यधिक परेशान होने के बाद उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को देकर स्वयं थाना पर जाकर अपनी व्यथा पुलिस समक्ष रखी जिस पर थाना हीरानगर पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही की जाकर आरोपी पिता राजेश पिता इंद्रलाल पालीवाल उम्र 50 वर्ष निवासी142 स्कीम नंबर113,इंदौर के विरूद्ध दुष्कर्म, छेड़छाड़ एवं पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त प्रकरण में तत्परता पूर्वक प्रभावी कार्यवाही करने में थाना हीरानगर की उनि खुशबू परमार, उनि सुमन तिवारी,आर.विजय गौर तथा आर.अर्पित सिंह की प्रमुख भूमिका रही है।

About DNU TIMES

Check Also

Indore Corona Update-इंदौर में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट 1552 नये मरीज दर्ज

Spread the loveडीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी,इंदौर) Indore Corona Update-इंदौर में अब तक का सबसे बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *