डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी ,इंदौर)
मानव सेवा और समाज सेवा के पर्याय है इंदौर के गंगापुत्र
मामला है इंदौर के फूटी कोठी क्षेत्र का जहाँ से “समस्या क्या है” समूह के संस्थापक श्री अमित सिकरवाल मानव सेवा के लिये भ्रमण कर रहे थे तभी श्री सिकरवाल ने वहाँ स्थित आर्यन हॉस्पिटल के पास कुछ लोगों को सर्विस रोड़ पर ग्रीन बेल्ट में देखा जिनसे पूछने पर ज्ञात हुआ कि वे लोग वहाँ भर्ती मरीजों ले परिजन है , जो कि इंदौर के बाहर से आये हुए है, एवं उनके ठहरने और खाने पीने की यहाँ कोई व्यवस्था नही है, जिस पर ताबड़तोड़ श्री सिकरवाल ने उन परिजनों के लिये भोजन की व्यवस्था करवाई साथ ही टेंट हाउस से तुरंत बिस्तर और पलँग बुलवा कर उनके ठहरने की व्यवस्था की.
एक ओर जहां अधिकांश लोग केवल अपनी जेब भरने में लगे हुए है वही श्री सिकरवाल और उनके समूह के सदस्य इस वैश्विक महामारी के प्रारंभ से ही लगातार पिछ्ले एक साल से गरीबों और जरूरतमन्दों के मसीहा बने हुए है.
ऐसे कोरोना योद्धाओं को डीएनयु टाईम्स परिवार का नमन