*वैक्सीनेशन महाअभियान में सहयोग करने पर नागरिको का आभार*
*23 जून को 1.25 लाख से अधिक के वेक्सीनेशन का रखा लक्ष्य*
*कोरोना की तीसरी लहर आएगी तो वैक्सीन ही बचाएगी*
*इंदौर:-बाबा*
*_निगम मुख्यालय, निगम के समस्त जोनल कार्यालय,धनवंतरी ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर, 56 दुकान, शहर में स्थित शॉपिंग मॉल, अन्य संस्थानों, व्यापारी क्षेत्रों एवं अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर पर लगवाए वैक्सीन_*
आज आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सबसे महत्वपूर्ण वेक्सीनेशन कार्य में विगत दिवस प्रदेश ही नही वरन देश में भी इंदौर जिले में सर्वाधिक नागरिको को वैक्सीन लगाई गई, इस पर कलेक्टर मनीष सिंह व आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा इंदौर जिले के 2 लाख से अधिक नागरिको द्वारा वैक्सीनेशन महाअभियान में सहयोग करने पर जिलावासियो का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि इंदौर के रहवासी बहुत ही सहयोगी है, उनके सहयोग व जिले के जनप्रतिनिधियो, विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक, खेलकुल संगठन, स्वास्थ्य विभाग, मिडिया व अन्य सहयोगी संस्थाओ के सहयोग से इंदौर प्रदेश के साथ-साथ देश में भी एक दिन में ही 2 लाख से ज्यादा नागरिको को वैक्सीन लगाने वाला प्रथम शहर बना है, इसके लिये शहरवासी व समस्त सहयोगी संस्थान बधाई के पात्र है।
आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर जिले के जज्बे को देखते हुए, कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार दिनांक 23 जून 2021 को इंदौर जिले मे वैक्सीनेशन महाअभियान की सफलता पर पुनः वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें इंदौर जिले में दिनांक 23 जून को विभिन्न स्थानो पर वैक्सीनेशन सेंटर पर 1.25 लाख से अधिक नागरिको को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, इस हेतु कलेक्टर व आयुक्त द्वारा जिला वासियो से 23 जून को आयोजित वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत ऐसे नागरिक जिनके द्वारा वैक्सीन का प्रथम या द्वितीय डोज लगाना अब भी शेष रहा है वह अधिक से अधिक संख्या में निगम मुख्यालय, निगम के समस्त जोनल कार्यालय, धनवंतरी ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर, 56 दुकान, शहर में स्थित शॉपिंग मॉल, अन्य संस्थानों, व्यापारी क्षेत्रों एवं अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगावे व जिले को कोराना मुक्त बनाये, उन्होने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर अगर आई तो वैक्सीन ही हमें बचाएगी, इस लिये इंदौर जिले के शेष रहे नागरिक वैक्सीन अवश्यक लगावे व कोरोना से बचे।