*लायन राम जाट रीजन 10 के रीजन चेयरपर्सन मनोनीत*
*रीजन 10 में बड़वानी, खरगोन व धार जिले के चार जोन व 15 क्लब्स है शामिल*
*बड़वानी:-बाबा यादव-99260-10420*
लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट एम.जे.एफ. लायन रश्मि गुप्ता ने रीजन 10 के लिए सेवा कार्यो में अग्रणी लायंस क्लब बड़वानी शहर के लायन राम जाट को रीजन चेयरपर्सन मनोनीत किया।
लायन राम जाट ने बताया कि उनके रीजन में चार जोन चेयरपर्सन लायन स्वप्निल सोनी (सेंधवा), लायन शेखर सोलंकी (अंजड), लायन विजय जैन (धामनोद) व लायन अनिता जैन (सनावद) मनोनीत हुए है। रीजन 10 में बड़वानी, धार व खरगोन के कुल 15 क्लब शामिल है, जिसमे लायंस क्लब बड़वानी सिटी, बड़वानी सम्पूर्ण, बड़वानी उत्तम, राजपुर, अंजड, सेंधवा, खरगोन, खरगोन संजीवनी, सनावद स्नेह, देवी अहिल्या महेश्वर, धामनोद, धामनोद प्लेटिनम, मनावर, बाकानेर व कुक्षी क्लब शामिल है ।
लायन राम जाट ने रीजन चेयरपर्सन मनोनीत होने पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर को धन्यवाद देते हुए बाताया कि उनके द्वारा वर्ष के अंत में रीजन के जिन क्लब्स के द्वारा उत्कृष्ट सेवा कार्य किये जायेंगे उन्हें उनके सेवा कार्यो के अनुरूप सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही सभी क्लब्स में वर्षभर सेवाकार्यो के अतिरिक्त प्रशासनिक गतिविधिया भी संपन्न करवाई जायेगी। लायन राम जाट के रीजन चेयरपर्सन मनोनीत होने पर क्लब के वरिष्ठ लायन के.टी, मंडलोई, लायन हरीश शर्मा, लायन शब्बीर बिड़ला, लायन महेश जोशी, नविन वाघे के साथ डिस्ट्रिक्ट व रीजन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों व लायन सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाये देकर हर्ष व्यक्त किया।