*गर्मी 42 डिग्री तो लाइट 3 से 5 घण्टे रहती है गुल, अधिकारियों का तुगलकी फरमान मेंटेनेंस के चलते हो रही बिजली गुल*
*बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बारिस से पहले हो रहे फाल्ट, मेंटेनेंस का दे रहे हवाला*
*शुक्रवार सुबह 8 से 2 बजे तक तो आज सुबह 8 बजे से गुल बिजली 5 घण्टे बाद भी नही हुई बहाल*
*श्योपुर कलां:-बाबा यादव*
जून माह की शुरुआत में ही श्योपुर जिले में फीडरों पर 12 दिनों में ही 29 से 30 प्रतिशत लोड बढ़ना बताया जा रहा है। जबकि हकीकत और ही बनाया हो रही है मेंटेनेंस के नाम पर चिलचिलाती इस भयावह गर्मी में 4 से 5 घण्टे तक बिजली गुल हो रही है जिसके चलते आम जन परेशान है वन्ही शिकायत या पूछताछ किए जाने वाले सारे नम्बर बन्द तो वन्ही घण्टो व्यस्त बताए जा रहे है। आज शनिवार भी बिजली शुभह 8 बजे से गुल है जो खबर लिखे जाने तक याने 12 बजे तक भी बिजली गुल थी वन्ही शिकायत नम्बर 1912 भी अधिकारी उपलब्ध नही होने का बोल कर फोन कट किया जा रहा है। हो रहे फाल्ट के बाद मेंटेनेंस के चलते रोजाना 4 से 5 घण्टे बिजली गुल हो रही है। इस अघोषित बिजली कटौती के चलते 42 डिग्री तापमान में तमाम लोगो की गर्मी की वजह से बेचैनी बड़ रही है। जबकि बिजली विभाग के अधिकारी किसी भी तरह के फाल्ट होने से इंकार कर रहे है और बताते है कि जिले भर में मेंटेनेंस की वजह से बिजली गुल हो रही है। जबकि लॉकडाउन के चलते लोग घरों में ही अपना समय बिता रहे है ऊपर से बिजली गुल होने से न तो शहर में पानी समय पर मिल रहा है न ही घरों में कूलर पँखे चल थे है। जबकि श्योपुर शहर में अप्रेल माह में जंहा 20 लाख 98 हजार घरेलू यूनिट की खपत हुई वन्ही लॉक डाउन के चलते मई के महीने में यह खपत बढ़ कर 22 लाख 41 हजार यूनिट घरेलू बिजली की खपत हुई है। श्योपुर जिले के विध्युत विभाग के सुस्त रवय्ये के चलते बारिश से पहले ही ये हालात है तो बारिश में क्या होगा ये तो विभाग व अधिकारी ही बता सकते है। विभाग की इस लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है मामले में
*_मप्र.विध्युत वितरण कम्पनी श्योपुर के ऐई, “आर के अग्रवाल” का कहना है कि फिलहाल जिले में मेंटेनेंस चल रहा है।इसलिए बिजली कटौती हो रही है वन्ही लॉक डाउन का अशर भी देखा जा रहा है। साथ ही जो फेक्ट्रीया जुलाई में स्टार्ट होना थी वो इस बार जून में ही हो गई इससे भी बिजली खपत पर असर पड़ रहा है_*