*वनांचल क्षेत्र में मुसलाधार बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित,खेत तालाब में तब्दील होते दिखे।*
*आँधी तूफान से सैकड़ों पेड़ धराशायी मकान भी हुए जमीदोंज कोई जनहानि नही हुई।*
भगवानपुरा। *विजय पाटील* मंगलवार शाम को वन ग्राम पिपलझोपा सहित आसपास के ग्रामों में तूफानी मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है। इस दौरान कई पेड़ धराशायी हो गए वहीँ मुसलाधार बारिश होने से खेत भी तालाब में तब्दील होते दिखे। ग्राम के गिरीश पाटील ने बताया कि करीब 45मिनट तेज हवा आँधी के साथ जोरदार बारिश हुई है जिससे कि बड़े बड़े पेड़ धराशायी हुए लेकिन कोई जनहानि की सूचना नही मिली भारी बारिश के कारण ग्राम में सड़कों से पानी बह निकला साथ ही हवा आँधी तूफान से कुछ मकानों को भी काफी नुकसान पहुँचा है लोगों ने कहा कि इतनी भयानक हवा आँधी हमने कभी नही देखी। वहीँ पीड़ितों ने प्रशासन से सर्वे कर उचित मुआवजे की मांग की है वहीँ राजमली में सन्तोष मेहता का मकान तेज बारिश के चलते गिर गया । आसपास के ग्राम लाहोरपानी रायसागर कदवाली गोपालपुरा आदि ग्रामों में बारिश के समाचार मिले है। उधर किसानों ने कहा कि यह बारिश कपास की बोवनी के लिए फायदेमंद है।