*ब्लैक फंगस संक्रमण से पीड़ित रोगियो को अविलम्ब रेफर किया जाये इन्दौर मेडिकल कालेज – कलेक्टर श्री वर्मा*
*बड़वानी:-जितेंद्र भावसार* विश्व व्यापी कोरोना महामारी के दौर में ब्लैक फंगस संक्रमण के रोगियों की संख्या में भी दिन ब दिन ईजाफा हो रहा है। इनके ईलाज के लिए शासन ने मेडिकल कालेज इन्दौर में निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की है। अतः जिले में संचालित प्रायवेट चिकित्सा संस्थानो, दन्त चिकित्सको के पास यदि कोई ब्लैक फंगस संक्रमण से पीड़ित उपचार या सलाह हेतु आता है तो उसे अविलम्ब इन्दौर मेडिकल कालेज भेजा जाये । यदि इन्दौर जाने हेतु किसी को वाहन की आवश्यकता है तो वह जिला प्रशासन को बताये । इन्दौर तक भेजने की भी व्यवस्था निःशुल्क करवाई जायेगी ।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने गुरूवार को कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में आयोजित बैठक के दौरान उक्त निर्देश प्रायवेट चिकित्सा संस्थानो के पदाधिकारियों को दिये । बैठक में अपर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड सहित जिले में संचालित समस्त प्रायवेट चिकित्सा संस्थानो के पदाधिकारी, दन्त चिकित्सक उपस्थित थे ।
बैठक के दौरान कुछ प्रायवेट चिकित्सको ने बताया कि यदि प्रारंभिक रूप से रोगी उनके पास आता है तो वे उसका ईलाज करने में सक्षम है। किन्तु यदि वह संक्रमण बढ़ने के बाद आता है तो उसकी सर्जरी में लगने वाले संसाधन और दवाईयो का अभाव उनके पास रहता है। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्देशित किया कि इन्ही समस्याओं के मददेनजर सरकार ने इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा मेडिकल कालेज में निःशुल्क ईलाज की व्यवस्था की है। यदि हमारे पास कोई भी ब्लैक फंगस से प्रभावित रोगी आता है तो उसे अविलम्ब इन्दौर रेफर किया जाये । जिससे उसे जल्दी से जल्दी बेहतर ईलाज मिल सके ।