*इंदौर आबकारी की महत्वपूर्ण कार्यवाही हाथभट्टी से बनी शराब की जब्त*
*इंदौर:-*
कलेक्टर इंदौर के निर्देशनुसार सहायक आयुक्त आबकारी जिला इंदौर श्री *राजनारायण सोनी* के मार्गदर्शन एवं कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी *राजीव* *द्विवेदी* के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विरूद्ध विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही की गई व प्रकरण कायम किए गए । सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजीव मूद्गल के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक प्रियंका शर्मा सोनाली बेंजामिन महेश पटेल की टीम नेरमाबाई नगर से आरोपी बबिता के आधिपत्य से 2लिटर हाथ भट्टी शराब जप्त की। इसी तरह पिपलिया काकड़ से रमाबाई के आधिपत्य से 20 लीटर अवैध रूप से तैयार हाथ भट्टी मदिरा जप्त की। दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया एवं मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1 )क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री विश्वकर्मा जी
के नेतृत्व मे आज ही आबकारी उपनिरीक्षक सांवेर सुनील मालवीय उपनिरीक्षक श्री राजेश तिवारी एवं आशीष जैन की संयुक्त टीम द्वारा व्रत सांवेर में कार्यवाही कर आरोपी – बजे सिंह निवासी बीबी खेडी थाना चंद्रवतिगंज इंदौर एवं राजकुमार पिता बजे सिंह निवासी बिबिखेडी के कब्जे से कुल 180 पाव देशी मदिरा एवं 1 पेटी बीयर को आरोपी के आधिपत्य से
जब्त कर कुल 2 प्रकरण कायम किए गए ।
*जप्त सामग्री का बाजार मूल्य – 22700/- है।*
आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1 )क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया। पूरी कार्रवाई मेंवृत्त के सभी आरक्षक स्टाफ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।