संजय यादव (भगोरे)
*शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले *मध निषेध -सप्ताह के अंतिम तृतीय दिवस में चित्रकला प्रतियोगिता*
*श्योपुर:-शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले *मध निषेध* सप्ताह के अंतिम तृतीय दिवस में *चित्रकला प्रतियोगिता* का महाविद्यालय स्तर पर आज दिनांक 07/10/2021को आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सहभागिता दर्ज कराई। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियंका टैगोर बी.एस.सी. तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान दीपमाला धूलिया बी.ए. द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान अंकिता शर्मा बी.एस.सी.द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया । प्रतियोगिता में शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर के प्रभारी प्राचार्य प्रो. ए. के. दोहरे सहित निर्णायक सदस्यों में सहायक प्राध्यापक डॉ सावित्री भगोरे, डॉ मंजू शाक्य,प्रो.कविता, प्रो वेदांकी, प्रो. खेमराज आर्य आदि उपस्थित रहें। डॉ सकरी चौहान ने आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता का संचालन डाँ परवीन वर्मा द्वारा किया गया|