डीएनयू टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट )
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रोज बढ़ते जा रहा है. आज 27 अगस्त को सुबह जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) COVID-19 के 75,760 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सामने आने वाले मामलों की अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान कोरोना से जूझ रहे 1,023 मरीजों की मौत हो गई. भारत में 210 दिन में कोरोना के मामले 33 लाख पार हुए हैं. देश में कोरोना के पहले एक लाख मामले 100 दिनों में सामने आए थे.