*अपना मित्र परिषद खटीक समाज शाखा श्योपुर मध्यप्रदेश के पुस्तकालय का दोपहर 1:00 बजे बाबूलाल मंडया और अशोक बडगुजर द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया.*
*सर्वप्रथम भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहेब डाँ भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण करके के कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया*
*अपना मित्र परिषद खटीक समाज राष्ट्रीय मुख्यालय भीलवाड़ा सहित एक साथ राष्ट्रीय स्तर पर 13 जिलों में आनलाइन पुस्तकालय का फीता काटकर उद्घाटन किया.गया.*
श्योपुर शाखा पर पुस्तकालय का फीता काटकर उद्घाटन बाबूलाल जी मंडया और अशोक जी बडगुजर द्वारा किया गया। बाबूलाल जी मंडया ने उद्घाटन के उपलक्ष्य में बताया कि ये पुस्तकालय समाज के निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों के लिए नि: शुल्क है. इसका लाभ समाज के अधिक से अधिक प्रतियोगी छात्रों को मिल सकें इसके इस पुस्तकालय की स्थापना भारत के 13 जिलों में एक साथ की जा रही है. सहायक प्राध्यापक एवं अपना मित्र परिषद खटीक समाज शाखा श्योपुर के जिलाध्यक्ष खेमराज आर्य ने बताया कि इस पुस्तकालय की स्थापना के द्वारा समाज में शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति सकारात्मक माहौल बनेगा. साथ ही जरूरतमंद विद्यार्थियों को भी आसानी से पुस्तकें उपलब्ध कराने की नि: शुल्क व्यवस्था की जायेगी.
इस उद्घाटन समारोह में बाबूलाल जी टेपण, सुरेन्द्र जी मंडया,महेंद्र जी नागर, मनीष जी मंडया, मयंक, शिव, लोकेन्द्र, गोपाल, राजेश, सलोनी आदि उपस्थित रहें