Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / *इंदौर ने रचा देश में नया इतिहास* *एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला देश का पहला जिला बना इंदौर* *इंदौर जिले में एक दिन में दो लाख 12 हजार से अधिक लोगों का किया गया टीकाकरण*

*इंदौर ने रचा देश में नया इतिहास* *एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला देश का पहला जिला बना इंदौर* *इंदौर जिले में एक दिन में दो लाख 12 हजार से अधिक लोगों का किया गया टीकाकरण*

Spread the love

*इंदौर ने रचा देश में नया इतिहास*

*एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला देश का पहला जिला बना इंदौर*

*इंदौर जिले में एक दिन में दो लाख 12 हजार से अधिक लोगों का किया गया टीकाकरण*

बाबा यादव

*इंदौर:-* स्वच्छता के बाद इंदौर ने आज देश में फिर एक नया इतिहास कायम किया है। एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला इंदौर देश का पहला जिला बना है। इंदौर जिले में आज टीकाकरण महा-अभियान के तहत एक दिन में दो लाख 12 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण का कार्य जारी है। यह संख्या अभी और बढ़ेगी।
यह जानकारी आज यहां इंदौर जिले के प्रभारी तथा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रेसीडेंसी में पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी। इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी, गौरव रणदिवे, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल भी मौजूद थी। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को अर्जित करने पर सिलावट ने सभी धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक तथा उद्योगिक संगठनों, प्रबुद्धजनों, मीडिया से जुड़े प्रतिनिधियों, एडवोकेट, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, शासकीय विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों, नगर निगम तथा जिला पंचायत के अमले आदि का आभार व्यक्त किया। उन्होंने  विशेषकर इंदौर की जागरूक जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इन सबके सक्रिय सहयोग से ही यह गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। कोरोना को हराने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प को पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व एवं निर्देशन में यह उपलब्धि हासिल की गई है, जो कोरोना को हराने में कारगर होगी। उन्होंने कहा कि अब हमारा अगला लक्ष्य इंदौर जिले को शत-प्रतिशत टीकाकृत करने का है।
इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर जो तय करता है, उसे वह सब मिलकर पूरा करते है। चाहे कितना भी चुनौतिपूर्ण कार्य हो, या कठिन लक्ष्य सबको सबके सहयोग से पूरा किया जाता है। यह इंदौर की विशेषता है। उन्होंने कहा कि इंदौर में टीकाकरण के लिये आज अभूतपूर्व उत्साह था। चाहे ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी सबमें एक जैसा उत्साह देखा गया। श्री लालवानी ने इस उपलब्धि के लिये सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि शासन-प्रशासन की कुशल रणनीति और सुक्ष्म कार्ययोजना से यह लक्ष्य हासिल हुआ है। श्री गौरव रणदिवे ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में हर किसी ने अपना योगदान दिया है। जागरूक जनता ने सहयोग कर इतिहास कायम किया।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इस अभियान को सफल बनाने के लिये तैयार की गई रणनीति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुक्ष्म कार्ययोजना बनाकर उसका मैदानी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन किया गया। न्यूनतम समय में अधिकतम टीकाकरण हो, इसके लिये प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र पर दो-दो ऑपरेटर तैनात किये गये। टीका लगाने वाले स्टॉफ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। समाज के हर वर्ग की बैठकर लेकर उनसे संवाद किया और कार्यक्रम में सहयोग देने और उसे सफल बनाने का आग्रह किया गया। धर्मगुरूओं के संदेश का भी विशेष प्रभाव देखा गया। जिले में टीकाकरण अभियान की विभिन्न व्यवस्थाएं लोकतंत्र के महोत्सव निर्वाचन की तर्ज पर की गई। टीकाकरण की सामग्री वितरण के लिये फोकल पाइंट बनाये गये। जिले में एक हजार से अधिक टीकाकरण केन्द्र बनाये गये। व्यवस्थाओं की निगरानी के लिये और टीकाकरण केन्द्रों पर आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिये एआईसीटीएसएल ऑफिसर में सर्वसुविधायुक्त कंट्रोल रूम स्थापित किया गया।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *