डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
सेवा सुरक्षा और मानवता की भावना की पर्याय है इंदौर पुलिस जिसका परिचय आज फिर मिला हीरा नगर थाना पुलिस द्वारा
दिनाँक 15 मई 2020
आज जहाँ एक ओर कोरोना के कहर से न सिर्फ इंदौर बल्कि पूरे भारत देश में हर इंसान भयभीत और परेशान है वहीं जो प्रवासी मजदूर है अपने-अपने घरों पर पहुँचने के लिये इस भीषण गर्मी में भूखे प्यासे भटक रहें है . जिसके लिये इंदौर पुलिस द्वारा प्रवासी मजदूरों और राहगीरों के लिये भोजन की व्यवस्था कराई गयी, वहीं आज हीरा नगर पुलिस द्वारा धूप में जा रहे जरूरतमन्दों को धुप से बचाव के लिये छत्री का वितरण किया गया.
हीरा नगर थाना क्षेत्र में पैदल जा रहें लोगों को गर्मी से बचाव के लिये छत्री वितरण किया गया, उक्त कार्य थाना प्रभारी श्री राजीव भदौरिया के मार्गदर्शन पर उपनिरीक्षक सुमन गोस्वामी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया