Breaking News
Home / Breaking News / कल से होगा पहले जैसा इंदौर , नही रहेगा का रात का कर्फ्यू

कल से होगा पहले जैसा इंदौर , नही रहेगा का रात का कर्फ्यू

Spread the love

डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)

इंदौर में बंद पड़ी होटल ,रेस्टोरेंट और बार अब खुल सकेंगे , इस संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश जारी कर दिया है .रेस्टोरेंट्स और बार 50% क्षमता के साथ खुलेंगे , वही होटलों में 100 % क्षमता के साथ कमरे भी उपलब्ध हो सकेंगे , इसी तरह बीआरटीएस कॉरिडोर पर बसों का संचालन भी सुबह 8:00 से 12:00 बजे तक हो सकेगा ,

उसके पहले सुबह 5:00 से 8:00 तक मॉर्निंग वाकिंग और साइकिलिंग के लिए भी बीआरटीएस कॉरिडोर का उपयोग किया जा सकेगा , अन्य मार्गों पर चलने वाली सिटी बसें भी 15 दिन में शुरू की जा सकेगी , रविवार का लॉकडाउन और रात्रिकालीन कर्फ्यू भी समाप्त कर दिया गया है .

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *