*महू के पर्यटन स्थल पातालपानी की खाई में इंदौर की महिला ने लगाई छलांग गंभीर घायल*
*इंदौर:-महू-बाबा*
आज महू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पातालपानी के झरने वाली खाई में एक महिला ने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया।
आज सुबह महू के पास मालवीय नगर के साईं धाम कॉलोनी की के गुप्ता नामक महिला ने पातालपानी की खाई से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, बताया जा रहा है कि महिला अपने घर से जुगनू एप्पलीकेशन से ऑटो बुक कर पातालपानी गई, ऑटो वाले को कुछ शक होने पर उसने पूछा तो महिला ने दोस्त से मिलने हेतु जाना बताया। ऑटो वहां पहुंचते ही महिला दौड़ कर अचानक खाई में कूद गई, घायल होने पर बचाव बचाव चिल्लाने लगी, तब स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से उसे बाहर निकालकर उसे महू के मध्यभारत अस्पताल पहुंचाया गया। गौरतलब है कि महिला ने कूदने से पहले पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर तथा अपने परिजनों को भी फ़ोन किया। अभी महिला के कूदने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा मामले में छानबीन की जा रही है। वन्ही सूत्रों बताते है कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला इंदौर की रहने वाली है, और मुंबई में बैंक में नॉकरी करती है।पिछले कुछ महीनों से लॉकडाउन की बजह से मुम्बई से इंदौर में आकर रह रही थी।
सूत्रों के मुताबिक महिल का इंदौर में ससुराल है मूल रूप से सीहोर की रहने वाली है। आज सुबह इंदौर से 35 किलोमीटर दूर पर्यटक स्थल पातालपानी पहुँची और खाई में छलांग लगा दी, फिलहाल महिला का उपचार जारी है। वन्ही अभी कुछ दिन पहले ही एक युवक ने जाम गेट से बाइक सहित छलांग लगाई थी। धारा 144 लगे होने और पुलिस के पहरे के बाद भी लोग पर्यटन स्थलों पर इस तरह के कदम उठा रहे हैं।