Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / *इंदौर की बेटी डॉ शीतल ने बढ़ाया मान, इलाज के साथ बनी मानवता की मिसाल* *प्रसूता की बचाई जान ,खुद किया रक्तदान, 2 घंटे में हुआ जटिल सफल ऑपरेशन*

*इंदौर की बेटी डॉ शीतल ने बढ़ाया मान, इलाज के साथ बनी मानवता की मिसाल* *प्रसूता की बचाई जान ,खुद किया रक्तदान, 2 घंटे में हुआ जटिल सफल ऑपरेशन*

Spread the love

*इंदौर की बेटी डॉ शीतल ने बढ़ाया मान, इलाज के साथ बनी मानवता की मिसाल*

*प्रसूता की बचाई जान ,खुद किया रक्तदान, 2 घंटे में हुआ जटिल सफल ऑपरेशन*

*बाबा यादव*

*इंदौर। डॉक्टरी पेशा हमेशा से ही समाज में आला दर्जे की मिसाल रहा है कोरोना काल में भी डॉक्टरों ने देवदूत बनकर लोगों की सेवा की है इसी कोरोना काल में रीवा मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर इंदौर में पली-बढ़ी व शिक्षा प्राप्त कर डॉ बनी डॉ शीतल पटेल ने एक प्रसूता गुप्ता का रीवा शासकीय संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में अत्यंत जटिल ऑपरेशन 2 घंटे में किया बल्कि प्रसूता को खून की कमी होने से ऑपरेशन में आने वाली दिक्कतों को समझते हुए पहले स्वयं ही रक्तदान देकर एक मिसाल पेश की है इंदौर की इस बेटी के चर्चे पूरे प्रदेश में हो रहे हैं और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री व इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर की बेटी डॉ शीतल पटेल को उनके पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं वहीं दूसरी ओर रीवा के प्रभारी मंत्री दिसावर कल्याण राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने बधाई देते हुए कहा कि डॉ शीतल पटेल का कर्तव्य के साथ-साथ समर्पण भाव से मरीज के जीवन रक्षा कार्य मैं सहभागिता करते हुए रक्तदान कर अनुकरणीय कदम उठाया है बधाई शुभकामनाएं
डॉ शीतल पटेल शहर के जाने-माने समाजसेवी पत्रकार और हर किसी की मदद करने वाले गणेश चौधरी की बेटी है पत्रकार अजय चौधरी की बहन और भोपाल इंदौर में डीआईजी पुलिस रहे धर्मेंद्र चौधरी की भतीजी डॉ शीतल ने न सिर्फ चौधरी परिवार बल्कि इंदौर का मान भी बढ़ाया है डॉ शीतल की उपलब्धि पर वरिष्ठ पत्रकार मांगीलाल चौहान ने भी बधाई प्रेषित की है डॉ शीतल इस समय रीवा मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक एवं शासकीय संजय गांधी हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं एक प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉक्टर दिनेश पटेल की जीवन संगिनी है।
*कुछ ऐसा रहा डॉ शीतल का सफर*
सेवा संस्कार राष्ट्रप्रेम से जुड़ी डॉ शीतल पटेल बचपन से ही जागरूकता और संवेदनशीलता के साथ करते हुए से जुड़ी रही इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद आपने नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर से मास्टर ऑफ सर्जरी स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में सफलता हासिल कर चंडीगढ़ रायपुर इंदौर के बाद अब पिछले 5 वर्षों से रीवा मैं अपनी सेवाएं दे रही हैंl
कोरोना महामारी के दौरान विगत वर्ष भी और इस वर्ष भी निरंतर अपनी कर्तव्य सेवा निर्बाध रूप से  Lockdown मैं भी जारी रखकर मरीजों का जीवन बचाने में अपना दायित्व निर्वाह किया जबकि उनके एक पुत्र और एक पुत्री दो मासूम छोटे बच्चे हैं लेकिन उन्होंने ड्यूटी से छुट्टी नहीं ली और अपने कर्तव्य को बराबर जारी रखा विगत दिनों मध्य प्रदेश शासन के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम जी ने रीवा क्षेत्र में शासकीय सेवा में सेवारत डॉक्टर एवं चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को पत्र सौंपकर उनका उत्साह वर्धन करा था उसमें अग्रणी पंक्ति मैं डॉक्टर शीतल पटेल का नाम भी शामिल रहा और उन्हें भी विधानसभा अध्यक्ष महोदय से कर्तव्य के निर्वाह के लिए बधाई पत्र प्राप्त हुआ थाl
इसके पूर्व रीवा क्षेत्र में जब वह निजी रूप से चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही थी उस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त स्त्री रोग विशेषज्ञ से महिलाओं के स्वास्थ्य और बच्चों के लिए 1 दिन 2 घंटे प्रत्येक माह की 9 तारीख को दिए जाने का आह्वान किया था जिसमें डॉ शीतल पटेल ने मात्र एक दिवस ही नहीं प्रत्येक माह की 1 तारीख से 9 तारीख तक संपूर्ण समय रीवा शहर के साथ दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के अंचल में जाकर अपनी सेवाएं बड़ी संख्या में मातृशक्ति के स्वास्थ्य रक्षा में और सुधार में अपना योगदान दिया था जिसके लिए तत्कालीन कलेक्टर राहुल जैन और संभागायुक्त अशोक भार्गव ने सार्वजनिक रूप से प्रशंसा की थी ।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *