*कहते है दूध का जला फूक के पिता है लेकिन यँहा एक फूक ने ले ली माशूम की जान*
*इंदौर:-बाबा यादव*
अपने शुना व देखा होगा कि अक्सर छोटे मासूम बच्चे अपने माता पिता की नकल करते देखे जा सकते हैं। लेकिन बच्चों की ये आदत देखकर परिवार वालों को मशुमियत के साथ ही बड़ी खुशी भी मिलती है । की हमारा बच्चा बड़ा हो गया है लेकिन कभी कभी बच्चों द्वारा नकल करना न सिर्फ बच्चों पर बल्कि पूरे परिवार पर भारी पड़ सकता है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा इंदौर में सामने आया है जिसमें 6 साल के मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे ने दूध को फूक मार कर पीने के चक्कर मे खुद को जला लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है । खबर के माध्यम से हम बताना चाहते है कि बच्चों को ऐसे मामलों से दूर रखे व साथ रहे ।
यह दिल दहला देने वाला यह दर्दनाक हादसा इंदौर शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का है जहां स्थित फीनिक्स टाउनशिप में रहने वाले रामजी प्रसाद का 6 वर्षीय बेटा संजीव अपनी मां रंजू देवी की नकल कर रहा था, तब ही एक हादसा हो गया जिसके बाद पूरा परिवार गमगीन हो गया। दरअसल, शाम के वक्त मां किचन में खाना बनाने गई तब मां ने दूध को गर्म होने के लिए गैस पर रख दिया, इसके बाद वह दूसरे काम में लग गई थी और यह दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है जी हादसे में बच्चे ने गर्म दूध पाइप से तेजी से मुह के जरिए एक सान्स में खिंचा और उबलता हुआ दूध सांस के जरिए अंदर गया व शरीर के अंदरूनी पार्ट्स को जला दिया वजह बच्चे की मौत हो गई.।