खबर पार्ट-2
*श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला*
*कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
*श्योपुर:-DNU Times संवाददाता*
वन्ही इस मामले में एक ऑडियो भी जारी हुआ है जिसमे अतिथि विद्वान श्री शर्मा कॉलेज के ऑपरेटर मुकेश से पेसो के लेनदेन की बात कर रहे है और साहब को पैसे देने की बात कर रहे है 8 मिनट का ये ऑडियो, जाट का आरोप पत्र व अतिथि विद्वान डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा का लेटर भी DNU Times.com के पास उपलब्ध है । यँहा हम यह भी बता दे कि पूर्व में श्योपुर पीजी कॉलेज में अतिथि विद्वान रशायन शास्त्र के पद पर रहे लक्ष्मीकांत शर्मा ने भी अपना एक लेटर जारी कर प्राचार्य एसडी राठौर पर कई तरह से प्रताड़ित किए जाने के लेटर के माध्यम से आरोप लगाए है वन्ही इस मामले में एक ऑडियो भी जारी हुआ है जिसमे अतिथि विद्वान श्री शर्मा कॉलेज के ऑपरेटर मुकेश से पेसो के लेनदेन की बात कर रहे है और साहब को पैसे देने की बात कर रहे है 8 मिनट का ये ऑडियो, जाट का आरोप पत्र व अतिथि विद्वान डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा का लेटर भी DNU Times.com के पास उपलब्ध है । अब देखना यह है कि जांच दल किन किन बिंदुओं पे जांच कर रिपोर्ट पेश करता है। आखिर सत्य क्या है ये तो आरोप कर्ता, जांच दल आने वाला समय ही सिद्ध करेगा। दबी जुंबा अब बताया तो यह भी जा रहा है कि मामले में और भी कई ऐसे जांच के बिंदु है जो आज भी चारदीवारियों बे बंद होना बताया जा रहा है जो कंही न कंही सबूतों के अभाव में बंद है। खेर यह तो आने वाला समय व जांच दल ही तय करेगा कि आखिर उक्त मामले का सही पहलू क्या निकल कर सामने आता है।
*यँहा हम ये भी बता दे कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने भी कलेक्टर ,कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट कहा है कि शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान और कहा कि अनियमितता और भ्रष्टाचार करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा*
अनियमितता और भ्रष्टाचार करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा
जल अभिषेक अभियान में प्रदेश में निर्मित होने वाले तालाबों के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी को किया जाएगा आमंत्रित, प्रदेश के किसान अपने उत्पाद का ब्राण्ड बनाएँ स्व-रोजगार के लिए ऋण लेने में लोगों को समस्या न आए सुशासन एक पहल में विवाद रहित ग्राम – समझौते से समाधान पर हुआ प्रस्तुतिकरण आगामी कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में मैदानी स्तर की समस्याओं के निराकरण पर जिला कलेक्टरों के शमूह भी देंगे सुझाव मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी सभी देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएँ
मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस हुई सम्पन्न