डीएनयु टाईम्स(वल्लभ पाटीदार,शाजापुर)
भारी बारिश में ग्रामीणों की सूध लेने मोके पर पहुँचे तहसीलदार डॉ मुन्ना अड़
जिला शाजापुर के ग्राम पंचायत गाडराखेड़ी में हो रही तेज बारिश के कारण ग्राम वासियों के लिए अब मुसीबत बनते जा रही है तेज पानी के बहाव के कारण पानी घरों में घुस गया है जिससे ग्रामीणों के हुए नुकसान की भी सूचना मिली है पानी घरों में आ जाने के कारण ग्रामीणों ने तहसीलदार महोदय को अवगत करा दिया है जिससे मौके पर तहसीलदार महोदय मुन्ना अड तुरंत गाडराखेड़ी पहुंचे मौके का जायजा लिया और तुरंत मंत्री को पटवारी को अवगत करवाया जिन को नुकसान हुआ है उनकी लिस्ट जारी की जाए और तहसीलदार महोदय ने गांव वालों को आश्वासन दिया आपको रहने एवं खाने-पीने की पूरी व्यवस्था पंचायत विभाग वालों की रहेगी जिन परिवारों के घरों में पानी भर आया है उनके नाम निम्न है लाखन पिता रमेश चंद्र, दिलीप जाटव पिता प्रेम नारायण, सुंदर बाई, मुकेश पिता हजारीलाल, देवी सिंह पिता दौलतराम ,रामेश्वर पिता किशन लाल, के घरों में पानी घुसा गया है नाले के आजू बाजू की खेत की सोयाबीन फसलें भी प्रभावित हुई है इसका भी सर्वे किया जाए