*सिविल सेवा की तैयारी के लिए सी सेट पर लेक्चर शुरू इंदौर से श्योपुर पँहुचे विशेषज्ञ शिक्षक वनस्पति गोविंद नागर ने दिया पहला लेक्चर*
*श्योपुर:-बाबा*
खटीक समाज के सामुदायिक भवन पर सहभागिता से संचालित यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज पर खासकर निःशुल्क पढाने इंदौर से श्योपुर आए विशेषज्ञ शिक्षक वनस्पति गोविंद नागर ने सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को सी सेट समझाने लेक्चर की शुरुआत की। यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के डायरेक्टर परीक्षित भारती ने बताया है कि निःशुल्क रुप से तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के लिए खुशखबरी है कि इंदौर से भी निःशुल्क कोचिंग पढाने सेवाभावी विशेषज्ञ शिक्षक श्योपुर आ रहे हैं। इसलिए सुनहरे अवसर का सभी इच्छुक छात्र छात्राएं भरपूर लाभ उठाए।