डीएनयु टाईम्स (संजय बाबा यादव)
तेंदुए के रेस्क्यू के बाद निगम टीम व डॉक्टर यादव एवं फारेस्ट रेंजर टीम का 5 से ज्यादा कॉलोनियों के रहवासियों ने किया भव्य स्वागत
11 मार्च 2021 को महाशिवरात्रि के महान पर्व की सुबह शिवधाम लिम्बोदी में जो हुआ वह सबको ज्ञात है , शिवधाम कॉलोनी लिम्बोदी की निर्माणधीन बिल्डिंग में चौकीदार , उसकी बेटी और पत्नी को *तेंदुए* ने हमला कर घायल कर दिया गया था। उक्त भयावह स्तिथि में जब सब लोग डर की वजह से अपने अपने घरों में घुस गए या छतों पर चढ़ गए , तब *डॉक्टर यादव जी एवं फारेस्ट रेंजर टीम* ने जिस साहस और चतुराई से तेंदुए को घेर रखा था और जितनी धैर्यता ओर सुझबूझ से शांतिपूर्ण माहौल रख कर तेंदुए को कब्जे में किया वह बहुत ही साहसिक कार्य था, जिसमे टीम के सदस्यों के घायल होने के साथ अगर तेंदुआ उस जगह से निकल जाता तो पता नही कितने लोगो को गंभीर घायल करता इसका एहसास ही सिरहन भर देता है। इस मौके पर लिम्बोदी वासियों द्वारा
शिवधाम गार्डन में रविवार को एकजुट होकर समस्त टीम का सम्मान ओर धन्यवाद दिया ।
कार्यक्रम की शुरुआत
2 बेटियों आरना गुप्ता और श्री गुप्ता द्वारा फारेस्ट टीम एवं चिड़ियाघर की टीम को तिलक लगाकर स्वागत किया , उसके उपरांत समस्त टिम को मंच पर उपस्थित कर शिवधाम कॉलोनी से डॉकटर प्रोफ़ेसर दीक्षित, पार्षद पुष्पेंद्र, समंदर पटेल , शिवधाम मंदिर के संरक्षक यादव जी , श्री चौहान,कमल नागर, संजीव गुप्ता , लक्मन कुकराजा , आशुतोष उपाध्याय , दिलीप राठौर , मिथिलेश दुबे , अभिषेक गुप्ता, योगेश्वर रानू (जुगनू सर गुरुशरण स्कूल) मनदीप बाजवा , पुरषोत्तम जायसवाल , दिनेश शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन सुदेश गुप्ता एवम कमल नागर द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में लिम्बोदी, शिवधाम , गंगा विहार , ब्रिजनायनी , लिम्बोदी ग्रामीण क्षेत्र जनमानस द्वारा किया गया।