Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / *अपना मित्र परिषद खटीक समाज वार्ड 12 पाली रोड़, श्योपुर में लाइब्रेरी ( पुस्तकालय) का भी शुभारंभ किया जायेगा* *आनलाइन भारत में राष्ट्रीय स्तर पर 13 जिलों में पुस्तकालयों का उद्घाटन एक साथ दोपहर 1 बजे किया जायेगा.*

*अपना मित्र परिषद खटीक समाज वार्ड 12 पाली रोड़, श्योपुर में लाइब्रेरी ( पुस्तकालय) का भी शुभारंभ किया जायेगा* *आनलाइन भारत में राष्ट्रीय स्तर पर 13 जिलों में पुस्तकालयों का उद्घाटन एक साथ दोपहर 1 बजे किया जायेगा.*

Spread the love

*13 जिलों में 11 जुलाई को एक साथ एकदिन होगा पुस्तकालय का शुभारंभ*

*अपना मित्र परिषद खटीक समाज वार्ड 12 पाली रोड़, श्योपुर में लाइब्रेरी ( पुस्तकालय) का भी शुभारंभ किया जायेगा*

*आनलाइन भारत में राष्ट्रीय स्तर पर 13 जिलों में पुस्तकालयों का उद्घाटन एक साथ दोपहर 1 बजे किया जायेगा.*
बाबा यादव
आज श्योपुर जिलाध्यक्ष
खेमराज आर्य अपना मित्र परिषद जिला शाखा श्योपुर मध्यप्रदेश
ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे प्रतिभाओं की मदद के लिए अपना मित्र परिषद (खटीक समाज) की ओर से 13 जिलों में एक ही दिन 11 जुलाई को पुस्तकालय का शुभारंभ किया जाएगा। विभिन्न जिलों में पुस्तकालय की तैयारियों को जिलावार पदाधिकारी अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। उक्त निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल की अध्यक्षता में आयोजित वर्चअल मीटिंग में लिया गया।
बमीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष खोईवाल ने बताया कि समाज के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक सरकारी नौकरियों से जोडऩे की मुहिम के तहत एएमपी द्वारा जिलेवार पुस्तकालय खोलने का निर्णय लिया गया। इसके तहत विकास अधिकारी अनिल पहाडिय़ा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश खोईवाल, मृदा वैज्ञानिक डॉ. सुभाष असवाल, अध्यापक उमेश खोइवाल, कमर्शियल असिसटेंट पिन्टू चांवला, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रेखा चांवला, सीआई मदनलाल सुईल, कनिष्ठ अभियंता नरेन्द्र आर्य, बीएसएफ इंस्पेक्टर खेमचंद चंदेल, एसबीआई बैंक मुख्य प्रबंधक राधेश्याम चंदेल, उपनिदेशक जीएल चांवला, जनरल मैनेजर रीको दिनेश पहाडिय़ा, कांस्टेबल शंकरलाल बडग़ोता, सहायक लेखाधिकारी प्रथम गौरीशंकर चांवला व सीआरपीएफ के असिटेंट कमांडर विकास नावरिया, आर डालाजीवाला, मिश्रीलाल खोईवाल, श्रीमती आशा पटेल अध्यापिका, सुरेश खोईवाल बैंक प्रबंधक, सहित समाज के अन्य भामाशाह द्वारा खुलकर दिए गए आर्थिक सहयोग से प्रतियोगी परीक्षा में बेहद उपयोगी करीब 150 पुस्तकों का कलेक्शन प्रत्येक जिलावाइज भेजे गए थे। पुस्तकों का सेट पहुंचने के साथ जिलावार तैयारियों को युद्धस्तर पर करवाते हुए अंतिम रूप दे दिया गया। बैठक में राष्ट्रीय संरक्षक अमृत लाल खोईवाल, सत्यप्रकाश खोईवाल, राष्ट्रीय संयोजक रोशनलाल सामरिया (सीआई), राष्ट्रीय संगठन सचिव अनिल पहाडिय़ा (आरडीएस) आदि ने प्रतिभाओं के लिए भविष्य में मील का पत्थर साबित होने वाले पुस्तकालय को सहज व सुलभ बनाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि समाज एकजुटता के तहत एएमपी द्वारा एक ही दिन 11 जुलाई को दोपहर 1 बजे सभी 13 जिलों में एक साथ पुस्तकालय का शुभारंभ किया जाएगा। एएमपी के पुस्तकालयों में एकरूपता रखने के लिए बैनर, सील सहित अन्य दस्तावेजों में भी समानता रखी गई है। राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद खोईवाल, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव राजेन्द्र चोहला, अनिल चंदेल, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. महेंद्र डिडवानिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराम खोईवाल ने बताया कि पुस्तकालय को भामाशाह के सहयोग से लगातार अपडेट करते हुए डिजिटल बनाने के भी सार्थक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुस्तकालयों में प्रमाणित पुस्तकें ही विद्यार्थियों को नि:शुल्क अध्ययन के लिए मिल पाएगी। पुस्तकालयों में उपलब्ध पुस्तकों की सूची राष्ट्रीय स्तर व प्रत्येक जिला स्तर की भी बेवसाइड पर उपलब्ध है।
अजमेर-भीलवाड़ा सहित 13 जिलों में तैयारियां पूर्ण
एएमपी द्वारा 11 जुलाई को एक साथ 13 जिलों में खोले जाने वाले पुस्तकालय की तैयारियां करीब-करीब पूर्ण कर ली गई। सभी जगह स्थान चयन के अलावा अन्य व्यवस्थाएं भी कर ली गई। बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष खोईवाल ने जिलेवार पुस्तकालय संचालन संबंधी जानकारी ऑनलाइन ही ली। कोटा पुस्तकालय के लिए जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंदेल, जिला संयोजक केदार बसवाला, जिला कोषाध्यक्ष राकेश परिडवाल, बूंदी पुस्तकालय के लिए जिलाध्यक्ष गोपाल वर्मा, जिला संयोजक वीरेंद्र बबेरवाल, फूलचंद सुइल, चित्तौडगढ़़ के लिए जिलाध्यक्ष गणेशलाल सोलंकी, जिला संयोजक राधेश्याम खोईवाल (राजू घोसुण्डा), दौसा पुस्तकालय के लिए जिलाध्यक्ष भगवानदास बबेरवाल, जिला संयोजक फूलचंद बेनीवाल, टोंक पुस्तकालय के लिए जिलाध्यक्ष जितेंद्र सोयल, ब्लॉक अध्यक्ष कजोड़मल चावला, पाली पुस्तकालय के लिए जिलाध्यक्ष वीरेंद्र वागोरिया, जिला संरक्षक अमित राय खन्ना, किशोर तुषावाड़ा, जिला संयोजक बाबुलाल वागोरिया, अजमेर (किशनगढ़) पुस्तकालय के लिए राजेश कुमार, किशनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप दाहिमा, ब्यावर ब्लॉक अध्यक्ष ब्रह्मनंद सामरिया, सवाईमाधोपुर पुस्तकालय के लिए जिलाध्यक्ष राजेश पहाडिय़ा, जिला संयोजक मीठालाल राजोरा, राजसमन्द पुस्तकालय के लिए राधेश्याम बोलीवल, लता खींची, श्योपुर (एमपी) पुस्तकालय के लिए जिलाध्यक्ष खेमराज सोयल, नीमच पुस्तकालय के लिए जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बोरीवाल और अहमदाबाद पुस्तकालय के लिए जिलाध्यक्ष बाबूलाल खींची ने तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिलेवार खुलने वाले पुस्तकालय का शुभारंभ भामाशाह व अतिथियों द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पालना के बीच करवाया जाएगा।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *