डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 06 सितम्बर 2020
जिले में बनाए गए विभिन्न निरीक्षण बिंदु एवं चेकपोस्ट पर पूरे जिले की आबकारी टीम ने आज 6 सितम्बर को अलग-अलग स्थानों पर सघन चेकिंग की व प्रकरण कायम किया। सहायक आयुक्त आबकारी जिला इंदौर श्री राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में तथा कंट्रोलर श्री राजीव द्विवेदी के निर्देशन में जिले में अवैध मदिरा पर नियंत्रण हेतु निरंतर ठोस कार्रवाई की जा रही है। वृत्त राजमोहल्ला की टीम द्वारा रविवार को की गई कार्यवाही में आरोपियों निर्मल उर्फ राजू सोना पिता कैलाश सोनारे निवासी शांति नगर मूसाखेड़ी इंदौर एवं अभियुक्त सागर शिंदे पिता कैलाश चंद्र निवासी ग्रेटर ब्रजेश्वरी इंदौर से एक पिकअप वाहन में 25 पेटी देशी शराब परिवहित करते हुए 225 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गई है। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया। जब्त वाहन का बाजार मूल्य लगभग 8 लाख रूपये है एवं मदिरा का मूल्य 1 लाख 35 हजार है। प्रकरण में विवेचना जारी है। इस कार्रवाई में सहायक आबकारी अधिकारी संतोष सिंह कुशवाहा, श्री निगम, श्री मुद्गल, श्री गिरीश सिकरवार, आबकारी उपनिरीक्षक श्री देवेंद्र शर्मा, श्रीमती प्रियंका शर्मा का विशेष योगदान रहा। इस पूरी कार्रवाई में अग्रणी भूमिका आरक्षक सतेज कोपरगांवकर की रही।
एक अन्य कार्यवाही में वृत्त काछी मोहल्ला की आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती मीरा सिंह एवं उनकी टीम द्वारा ग्राम भंगिया थाना बाणगंगा में आरोपी नितेश चौकसे पिता शिवनारायण चौकसे उम्र 25 वर्ष के रिहायशी मकान से 345 पाव देशी मदिरा के कुल 62.11 लीटर जब्त किए गए। जब्त मदिरा 50 बल्क लीटर से अधिक होने के कारण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण कायम किया जा रहा है। जब्त मदिरा का बाजार मूल्य 37 हजार 500 रूपये है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में एडीओ श्री दिलीप खंडाते, आरक्षक निशा विजयसूरिया, प्रधान आरक्षक श्री चौहान का विशेष सहयोग रहा।