*बाबा साहब को माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया*
*अजाक्स श्योपुर ने बड़े ही धूमधाम से मनाया संविधान दिवस।*
*श्योपुर:-एस.यादव*
यँहा बता दे कि 26 नवंबर ही के दिन 1949 में भारत की संविधान सभा ने अपने संविधान को अपनाया था. हालांकि इसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था. भारत के नागरिकों में संविधान के प्रति जागरूक करने और संवैधानिक मूल्यों को याद दिलाने के लिए हर साल 26 नवंबर को Constitution Day मनाया जाता है। इसी तारतम्य में आज संविधान दिवश पर संविधान के निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को माल्यार्पण कर पुस्पार्पित किए जी हाँ आज मेला ग्राउंड के पास स्थित अंबेडकर पार्क में मध्य प्रदेश जिला इकाई श्योपुर ने संविधान दिवस को धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.बी.आर.अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, तत्पश्चात संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया एवं इस अवसर पर श्योपुर पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें संविधान को निष्ठा एवं ईमानदारी से मानने के साथ ही संविधान के प्रति अनुकूल व्यवहार करने एवं गुणवत्तापूर्ण व अच्छी शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही गई।जिला अध्यक्ष श्री सोनकर ने विधि सम्मत समानता, सार्वजनिक स्थलों पर समान व्यवहार करने की बात कही। वंही सहा.प्रा. डॉ. संगीता शाक्य ने संविधान व बाबा साहेब के बारे में जानकारी देते हुए अपने वक्तव्य में बताया कि धर्म, जाति ,वंश या लिंग के आधार पर किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव करना असंवैधानिक है ।श्री सिंह ने कहा कि हमारा देश संविधान से चलता है। इस अवसर पर अजाक्स उपाध्यक्ष डॉ बी.के .शाक्य ,श्री जितेंद्र वित्तल वन्ही सचिव डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ. दोहरे, डॉ. सावित्री भगोरे, डॉ. महेश कुशवाह, श्री प्रताप शाक्य ,सहा. प्राध्यापक खेमराज आर्य, डॉ.भारती, डॉ. प्रेमचंद ,श्री राम बाबू बाथम ,श्री डी.पी .कुशवाह, सहायक प्राध्यापक कुमार निगम, श्री ओम प्रकाश अकोदिया, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री महेन्द्र सिंह, कु. सुलोचना , कु.किरंता ,बंटी जाटवश्री रवि वाल्मिक आदि उपस्थित रहे।