डीएनयु टाईम्स (बिरमपुरी गोस्वामी, राजगढ़)
जिले में वृहद टीकाकरण अभियान की शुरुवात
कोराना की तीसरी लहर का असर ख़तम हो सके ओर वह आए ही नहीं ओर आ भी गई तो उससे निपटने के लिए सरकार पुरी तरह उससे निपटने के लिए प्रतिबद्ध है जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शत प्रतिशत लक्षित टीकाकरण अभियान की शुरुवात कर दी है।आज 20 केंद्रो पर लगभग 5 हजार टिके लगाए जाएंगे
राजगढ़ स्टेडियम परिसर मै टीकाकरण टीम को हार माला तिलक लगाकर रवाना किया इस मौके पर सांसद विधायक कमिश्नर भोपाल कलेक्टर भाजपा जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद थे