*विभागीय जांच, पेंशन प्ररकण एवं अनुकंपा नियक्ति पर बैठक आयोजित*
श्योपुर:-कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय की अध्यक्षता में विभागीयं जांच, पेंशन प्रकरण एंव अनुकंपा नियुक्त के विभागों लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आज आयोजित की गई।
बैठक में 17 विभागों की समीक्षा में विभागीय जाचं के 56, पेंशन 76 एवं अनुकंपा नियुक्ति के 10 प्रकरण लंबित होना पाये गये। जिला शिक्षा अधिकारी को 6 वर्ष तक लंबित प्रकरण का निराकरण तत्काल करने दिये। विभागीय जांच के प्रकरणों को 03 वर्ष से अधिक समय होने पर शा.उ.मा. विद्यालय प्राचार्य वीरपुर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। अनुकंपा नियुक्त के दो प्रकरण जिनकी मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई है। तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को उस्मान खॉ को पेंशन प्रकरण तत्काल प्रस्तुत कराने के निर्देश दिये तथा लक्षण धाकड एवं राजूपाल के पेंशन प्रकरण प्रस्तुत करने जाने पर उन्हे तत्काल प्रस्तुत कराने के निर्देश दिये / इसी प्रकार कृषि विभाग में पेंशन प्रकरणों वर्षो तक लंबित रखे जाने एवं उनकी निराकरण नही करने पर अप्रशन्नता व्यक्त की तथा विस्तार से मय स्पष्टीकरण सहित चाही गई। ऐसे सभी प्रकरणों को समय सीमा में तत्काल प्रस्तुत कर निराकरण करने के निर्देश दिये। जिससे सेवानिवृत्त या मृत कर्मचारी के परिवारों को समय पर पेंशन एवं सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर सहायक पेंशन अधिकारी श्री गिर्राज शर्मा, ओएस श्री दिलीप बंसल एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
*कोरोन के मृतको को दी श्रद्धाजलिं*
श्योपुर, कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के परिसर में कोविड-19 संक्रमण से जिले के जिन व्यक्तियों की मृत्यु हई है। उनको आज श्रद्धाजलि अर्पित की गई। साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा को सात्वना प्रदान की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।