कोरोना को पूरी तरह दफन करने के लिए मंत्री और कलेक्टर कर रहे है, खण्ड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति को प्रोत्साहित
जितेंद्र भावसार
बड़वानी:-जिले में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों का गठजोड़ कोरोना को हराने की दिशा में तेजी से अपनी नीति में सफल हो रहा हैं । जिसके कारण अब जिले में कोरोना पाजिटिव केस मिलने का प्रतिशत लगभग 1 प्रतिशत के आस-पास घूम रहा है। जिले में कोरोना वायरस को पूरी तरह दफन करने के लिए कोरोना प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल और कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा अब संयुक्त रूप से दौराकर विकासखण्ड स्तरीय, नगर निकाय स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के पदाधिकारियों को प्रोत्साहित कर, उन्हे और सक्रिय कर रहे है। जिससे कोरोना कफ्र्यू का पालन और अच्छी तरह से संभव हो सके। और 31 मई तक जिले को पूरी तरह से कोरोना मुक्त करवाया जा सके।
रविवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल और कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने नगर परिषद पलसूद और खेतिया तथा विकासखण्ड मुख्यालय निवाली तथा पानसेमल पहुंचकर वहां पर गठित क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के शासकीय एवं अशासकीय सदस्यों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने उपस्थितों को बताया कि सभी के प्रयासों से कोरोना पाजिटिव की दर अब 1 प्रतिशत के आस-पास आ गई है। ऐसे समय यदि हम सभी धैर्य बनाये रखे और सोशल डिस्टेंस तथा मास्क लगाने के नियम का पालन करते हुए अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले तो 31 मई तक हम अपने जिले को पूरी तरह कोरोना मुक्त करा लेंगे। जिससे हमारी दिनचर्या पूर्व के समान नियमित हो सकती है। किन्तु यदि हमने कुछ दिनों का (31 मई तक) लागू कोरोना कफ्र्यू के नियम का उल्लंघन किया तो स्थिति विस्फोटक बनते देर नही लगेगी। और फिर हमे महीनों बंदिशों में रहने को मजबूर होना पड़ेगा।
इसलिए जरूरी है कि क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सभी सदस्य मिलकर कोरोना कफ्र्यू के नियम का पालन सख्ती से करवाये। और इस दौरान जो पाजिटिव केस मिल रहे है। उनके प्रथम कान्टेक्ट में आये लोगों को अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन सेंटर में भेजे, जिससे कोरोना की चेन को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सके।
इस दौरान उपस्थितों को बताया गया कि किसानों की बोनी के मद्देनजर दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक खाद-बीज-कीटनाशक दवाईयों की दुकानों को खुली रखने की अनुमति दी गई हैं । इस दौरान सभी मास्क लगाये हो और सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करे, यह भी सुनिश्चित कराया जाये। जिससे हमारा अन्नदाता किसान और उसका परिवार भी कोरोना से बचे रह सके। इसी प्रकार क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के पदाधिकारियों को देखना होगा कि उचित मूल्य दुकानों से मिल रहे 5 माह के निःशुल्क खाद्यान्न के समय भी उक्त नियमों का पालन पूरी ईमानदारी से हो। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने समिति के सदस्यों से ओर बेहतर करने हेतु सुझाव भी आमंत्रित किये। इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा 18 प्लस के वैक्सीनेशन का लक्ष्य और बढ़ाने तथा आनलाईन की जगह आॅफ लाईन पंजीयन से टीकाकरण करवाने की मांग पर उन्हे बताया गया कि शासन स्तर से जैसे-जैसे दिशा निर्देश आते जायेंगे। वैसे-वैसे इस दिशा में अन्य व्यवस्थाएं भी करवाई जायेगी। इस दौरान उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओम सोनी ने भी समिति के सदस्यों से आव्हान किया कि 45 प्लस के वैक्सीनेशन में कोई समस्या नही हैं। अतः हमारा ध्यान इधर भी होना चाहिए। हमें देखना होगा कि हमारे आस-पास यदि कोई 45 प्लस का रह रहा है तो वह अनिवार्य रूप से अपना वैक्सीनेशन करा ले।