*मप्र-छग में मोबाइल ग्राहक 8 करोड़ के करीब, जियो पहले स्थान पर: ट्राई*
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने मोबाइल ग्राहकों के आकंड़े जारी कर दिए हैं। ट्राई के आकंड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2021 में मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ सर्किल में मोबाइल ग्राहकों के मामले में रिलायंस जियो पहले स्थान पर कायम है। अक्टूबर 2021 में मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 8 करोड़ के करीब पहुंच गई है। सर्किल में कुल 7.93 करोड़ मोबाइल ग्राहक हो चुके हैं।
ट्राई के जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2021 में मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो ने सर्वाधिक 5.4 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े। सर्किल में जियो के ग्राहकों की संख्या 3.71 करोड़ हो चुकी है। जियो के अलावा सभी मोबाइल कंपनियों के ग्राहकों में गिरावट दर्ज की गई।
अक्टूबर में एयरटेल के मोबाइल ग्राहक 11.2 हजार घटकर 1.54 करोड़ हो गए। वोडाफोन आइडिया ने 63.7 हजार ग्राहक खोए हैं। अब सर्किल में वोडा- आइडिया के 2.07 करोड़ ग्राहक हैं। बीएसएनएल के ग्राहक भी घटे हैं। बीएसएनएल के ग्राहक 2145 घटकर 60.05 लाख हो गए।
अगर मार्केट शेयर के हिसाब से देखें तो जियो मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ में 46.8 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है। वहीं वोडाफोन आइडिया की हिस्सेदारी 26.1 फीसदी, एयरटेल की हिस्सेदारी 19.5 और बीएसएनएल की 7.6 फीसदी हिस्सेदारी है।
वहीं सितंबर तिमाही के रेवेन्यू मार्केट शेयर के आंकड़ों में भी जियो का दबदबा कायम है। वित्तवर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में रिलायंस जियो की कुल आय 1616 करोड़ रही। वहीं इस दौरान एयरटेल की आय 681 करोड़ और वोडाफोन आइडिया की 566 करोड़ रुपए रही। बीएसएनएल की कुल आय सितंबर 2021 की तिमाही में 92.29 करोड़ रुपए रही।
अक्टूबर 2021 में पूरे देश में कुल 116.6 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। इसमें जियो के 42.6 करोड़, एयरटेल के 35.3 करोड़ और वोडाफोन- आइडिया के 26.9 करोड़ ग्राहक हैं। बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या 11.3 करोड़ है।