*जैदा कृषि उपज मंडी में नवीन रासायनिक केन्द्र स्थापित*
श्योपुर:-कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में एमपी स्टेट एग्रों श्योपुर द्वारा जैदा कृषि उपज मेंडी में नवीन रायानिक उवर्रक केन्द्र खोला गया है। जिसमें किसानों को शासकीय दरों पर उर्वरक उपलब्ध कराया जावेगा। वर्तमान में केन्द्र में डीएपी एवं यूरिया उपलब्ध है।
जिला प्रबंधक एमपी एग्रो श्री मनोहर उईके ने बताया कि किसान उर्वरक जैदा कृषि उपज मंडी श्योपुर में स्थित उर्वरक केन्द्र से प्राप्त कर सकते है। साथ ही उर्वरक केन्द्र प्रभारी श्री हेमन्त दौहरे मो.न. 7999188116, 9685988661,9752520739 से भी दूरभाष पर भी संपर्क कर सकते है। किसान अपने साथ आधार कार्ड अवश्य साथ ले कर आवे।