*डॉक्टर्स डे पर डाक्टरों का सम्मान अभियान के तहत कांग्रेस ने उनके क्लिनिक जाकर कोरोना योद्धा सम्मान-पत्र देकर सम्मान किया…._*
*_डाॅक्टर दिवस पर कोरोना महामारी में अपनी जान-जोखिम मे डालकर कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले शहर के गली-मोहल्ले के डाक्टरों का सम्मान अभियान के तहत कांग्रेस ने उनके क्लिनिक जाकर कोरोना योद्धा सम्मान-पत्र देकर सम्मान किया…._*
_इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सन्नी राजपाल एवं शहर उपाध्यक्ष गिरीश चितले के नेतृत्व मे कोरोना महामारी में अपनी जान-जोखिम में डालकर लोगों का इलाज करने वाले शहर के गली-मोहल्ले के डॉक्टरों का कोरोना योद्धा सम्मान अभियान के तहत डाॅक्टर दिवस की पूर्व संध्या पर भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित डॉ.किशोर पटेल जी एवं राजमोहल्ला स्थित डॉ. दिग्विजय नीमा जी का उनके क्लिनिक जाकर कांग्रेसजनों ने शाल-श्रीफल,मोती की माला पहनाकर एवं कोरोना योद्धा सम्मान-पत्र देकर सम्मान किया।_
_सन्नी राजपाल एवं गिरीश चितले ने कहा की कोरोना महामारी में जहां अस्पतालों में डॉक्टरों ने अपने कर्तव्य का निर्वाह किया,उसी तरह शहर के कई गले मोहल्लों में ऐसे डॉक्टर भी है जिन्होंने अपनी जान-जोखिम में डालकर व अपने परिवार की परवाह न करते हुए भी कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया,जिसमे कई डॉक्टरों ने तो अपनी जाने भी गवाही है।_
_कहा की अस्पतालों में तो इलाज के नाम पर लाखों रुपए आम जनता से अस्पताल संचालकों ने लिए है पर यह ऐसे डॉक्टर है जो नाम मात्र का शुल्क 100,200 या 300 रूपये लेकर साथ मे दवाई देकर आम जनता का इलाज कर रहे थे और उन्होंने कई लोगों को अस्पताल में भर्ती होने से बचाया और उनकी जाने बचाई।_
_कहा की हम ऐसे डॉक्टरों का सम्मान करेंगे,जिनकी कभी कोई ऐसी पहचान नहीं होती,जो सिर्फ गली-मोहल्ले तक सीमित रहते हैं बड़े-बड़े डॉक्टरो का तो लोग सम्मान करते हैं पर इन डाॅक्टरो की और कोई ध्यान नही देता।_
_कहा की कांग्रेस पार्टी शहर मे ऐसे डॉक्टरों को चिन्हित कर कोरोना योद्धा सम्मान-पत्र देने का चरणबद्ध अभियान चला रही है।_
_इस अवसर पर मुख्यरूप से देवेन्द्र सिंह यादव दीपक तायेड़े,मनीष गोयले आदि सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।_
जैसा कि सन्नी राजपाल प्रवक्ता (इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी) ने बताया